Uttarakhand pre board exam: स्कूल खुलते ही प्री-बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी।
राज्य में जहां आज 31 जनवरी से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल गए है वहीं 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार बोर्ड परीक्षार्थियों की अब जल्द ही प्री बोर्ड परीक्षाएं होने जा रही है। जी हां.. पौड़ी गढ़वाल जिले में तो इसके लिए जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षा कार्यक्रम के साथ ही आदेश भी जारी कर दिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी इस आदेश में जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्री-बोर्ड परीक्षाएं आगामी 2 फरवरी से 10 फरवरी तक संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश के साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से संशोधित परीक्षा कार्यक्रम भी स्कूलों को जारी कर दिया गया है। (Uttarakhand Pre board Exam)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में 31 जनवरी से खुलेंगे स्कूल आदेश जारी, ये कक्षाएं होंगी सुचारू
बता दें कि पूर्व में ये परीक्षाएं 20 जनवरी से 29 जनवरी 2022 तक संपादित होनी थी परन्तु बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार द्वारा बीते 7 जनवरी को प्रदेश के सभी विद्यालयों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया था। जिसके बाद सोमवार 31 जनवरी से जहां 10वीं से 12वीं तक के विद्यालयों को खोल दिया गया है वहीं 9वीं तक के स्कूल फिलहाल अग्रिम आदेशों तक बंद ही रहेंगे, जिसकी कक्षाएं अभी भी आनलाइन रूप से संचालित हो रही है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी प्री-बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम पर एक नजर:-
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड शिक्षा विभाग जल्द करेगा बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, इस बीच परीक्षा होने की संभावना