Shewta Mahara Biography: मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के जीबल गांव की रहने वाली हैं श्वेता, अब वालीवुड में रखने जा रही है कदम…
Shewta Mahara Biography
भोजपुरी सिनेमा जगत का जाना माना और मशहूर नाम श्वेता महारा आज उत्तराखंड में भी किसी परिचय का मोहताज नहीं है क्योंकि उनके पैतृक गांव उत्तराखंड में ही है और उत्तराखंड संगीत जगत में आज भी टॉप अभिनेत्रियों में अपना नाम रखती हैं।…जी हां हम बात कर रहे हैं छोरी निर्मला यानि श्वेता मेहरा की, जो कि अपने शानदार अभिनय से उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश से लोगों के दिलो में छा गई है। वही श्वेता मेहरा अब जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है क्योंकि श्वेता को बॉलीवुड से काफी सारे ऑफर आ रहे हैं। इसके बारे में उन्होंने मीडिया बातचीत में बताया है। बता दें कि श्वेता ने अपने अभिनय की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में कोरियोग्राफर के तौर पर करी। बताते चलें कि श्वेता मेहरा मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के जीबल गांव की रहने वाली हैं और वर्तमान में श्वेता मेहरा दिल्ली में रहती हैं।
यह भी पढ़ें- माया उपाध्याय और मनोज का नया गीत हुआ रिलीज श्वेता मेहरा के अभिनय ने मचाई धूम
Shweta Mahara Actress
बता दें कि बचपन से ही डांस की शौकीन श्वेता मेहरा ने कई सालों तक एक डांस एकेडमी में डांस टीचर के रूप में कार्य किया। इसके बाद साल 2016 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा। श्वेता मेहरा ने 2018 में भोजपुरी एक्टर केसरी लाल यादव के साथ फिल्म में काम की शुरुआत की। श्वेता अभी तक कई कुमाऊंनी तथा गढ़वाली फिल्मों व एल्बम में भी अभिनय कर चुकी हैं। उनके कुमाऊंनी गीत ढाई हाथै धमेली को सोशल मीडिया पर 20 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा पसंद किया गया है जबकि क्रीम पौडरा को 55 मिलियन से अधिक लोगों का प्यार मिला है। श्वेता देश ही नहीं विदेशों में भी अपने अभिनय से शानदार गीतों की प्रस्तुति दे चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- Manoj Arya New Song: गायक मनोज आर्य का खूबसूरत गीत रोडवेज रिलीज देखिए पन्नू गुसाईं का शानदार अभिनय