Connect with us
Uttarakhand board result will be out in next 15 days education minister arvind pandey announced

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 दिनों के अंदर होगा जारी, बन चुका है फाॅर्मूला

LUttarakhand Board Result: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 दिनों के अंदर होगा जारी, शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने कहा शिक्षा विभाग जुटा है रिजल्ट बनाने में

सरकार ने इस वर्ष कोरोना की वजह से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। जिसकी वजह से रिजल्ट को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी। बता दें कि उत्तराखंड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (Uttarakhand Board Result)अगले 15 दिनों तक तक घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक रिजल्ट तैयार किए जाने को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद विभाग की ओर से इनका रिजल्ट तैयार किए जाने को लेकर फाॅर्मूला बनाया गया है। तय किया गया है कि हाईस्कूल के छात्रों को कक्षा 9वीं के अंक के 75 फीसदी और कक्षा 10वीं की अर्द्धवार्षिक/मासिक परीक्षा के अंक के 25 फीसदी अंक देकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड मौसम विभाग का पाँच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

इसके अलावा 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए कक्षा 10 के 50 फीसदी और 11वीं के 40 फीसदी एवं 12वीं की अर्द्धवार्षिक/मासिक परीक्षा के 10 फीसदी अंक देकर बोर्ड की ओर से रिजल्ट तैयार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री के अरविंद पांडे के अनुसार प्रदेश में कोरोना की वजह से इस साल बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। हालांकि, पढ़ाई को सुचारू रखनें के लिए शिक्षकों ने अपने प्रयासो से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया । उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं में जहाँ इस बार 148355 छात्र-छात्राएं हैं। वहीं 12वीं में 122184 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हैं। शिक्षा विभाग इन दिनों इनका रिजल्ट तैयार करने में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: तेज तर्रार दबंग लेडी IPS अफसर तृप्ति ने गाया ऐसा पहाड़ी गीत, दर्शक थिरकने को हुए मजबूर

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!