Car accident in chamoli: दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल..
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे कई लोगों असमय ही काल के ग्रास में समा रहे हैं। राज्य के किसी ना किसी हिस्से ही लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना (Car accident in chamoli) की खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां बीती रात एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने रात को ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में रात के समय दर्दनाक सड़क हादसा, चालक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम, थम नहीं रहे परिजनों की आंखों से आंसू:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चमोली जिले के डुंगरी से परखाल गांव की ओर जा रही एक कार जैसे ही रैगांव के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। कार के गहरी खाई में समा जाने से उसमें सवार ग्राम धुलेट निवासी धनीलाल पुत्र चंद्री लाल, ग्राम सिलकोटी निवासी भगत लाल पुत्र मटरू लाल और ग्राम ताला निवासी हरिलाल पुत्र मंगसीरू लाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक ग्राम धुनेट निवासी देवेंद्र लाल पुत्र दरवानी लाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर लगते ही स्थानीय ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस को इसकी सूचना देने के साथ ही तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और गम्भीर रूप घायल कार चालक देवेन्द्र को सीएचसी नारायणबगड़ में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे की खबर से तीनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- परीक्षा के लिए पहाड़ से दून आए युवाओं को कहीं नहीं मिली शरण तो सीओ सुयाल ने उठाया सबका खर्चा