टिहरी झील से दो शव बरामद, एक अभी भी लापता, परिवारों में मचा कोहराम…
बीते शुक्रवार की शाम को टिहरी झील में कार गिरने से लापता हुए तीन लोगों की तलाश में एसडीआरएफ द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया गया है कि बीते रोज एसडीआरएफ की टीम ने स्यांसू पुल के समीप टिहरी बांध झील से दो शव बरामद कर लिए हैं। बता दें कि पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों को कोई सफलता ना मिलती देख बीते शनिवार सुबह एसडीआरएफ के गोताखोरों के साथ टिहरी से जल पुलिस की टीम को भी बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने झील से स्यांसू गांव के ग्राम प्रधान शीशपाल रावत और ल्वारका निवासी मंगसीर उर्फ शेर सिंह के शव बरामद कर लिए जबकि सोनू पंवार निवासी धरवाल गांव टिहरी गढ़वाल का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों के साथ ही जल पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: टिहरी झील में जा समाई आल्टो कार, ग्राम प्रधान समेत तीन लोग लापता, रेस्क्यू जारी
विदित हो कि शुक्रवार देर शाम टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी जिले की सीमा चिन्यालीसौड़ स्यांसू मोटरमार्ग पर स्यांसू पुल से सौ मीटर पहले एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समा गई थी। जिसमें सवार तीनों लोग लापता बताए गए थे। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची धरासू पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता लोगों की तलाश शुरू की परंतु उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। हादसे के बाद से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गढ़वाल के युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत