Raghavi Bisht T-20 World Cup: अक्टूबर में आयोजित होने वाले टी-20 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, टिहरी की राघवी बिष्ट ने भी बनाई जगह….
Raghavi Bisht T-20 World Cup
उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। सरकारी से लेकर गैर सरकारी क्षेत्र में यहां की बेटियां पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है यदि बात करें खेल जगत की तो उत्तराखंड की बेटियां यहां भी अपनी सफलता का परचम लहराकर पूरे राज्य का मान बढ़ा रही हैं वहीं यहां की अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही है। आज हम आपको उत्तराखंड के ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं टिहरी गढ़वाल जिले की राघवी बिष्ट की। जिनका नाम महिला टी20 विश्व कप की टीम में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- आस्ट्रेलिया के खिलाफ बोला टिहरी की राघवी बिष्ट का बल्ला भारतीय टीम को दिलाई शानदार जीत
cricketer Raghavi Bisht uttarakhand
बता दें कि बीसीसीआई द्वारा अक्टूबर में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। यूएई में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में जहां हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करेंगी, वहीं स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी। बताते चलें कि भारत द्वारा एक मजबूत टीम का चयन किया गया है। भारत की 15 सदस्ययी टीम में श्रेयंका पाटिल का नाम भी शामिल हैं।महिला टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल महिला खिलाडियों की सूची कुछ इस प्रकार से है।हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेट कीपर), तनुजा कंवर तथा साइमा ठाकोर।
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: आरक्षित: राघवी बिस्ट एवं प्रिया मिश्रा।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी की राघवी बिष्ट का भारतीय टीम में चयन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाएंगी दमखम
Raghavi Bisht Tehri garhwal आपको बता दें कि मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल के चन्गोरा गांव की निवासी राघवी बिष्ट ने ऑस्ट्रेलिया में हुई तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। इन तीनों मुकाबलों में राघवी बिष्ट ने तीन अर्धशतक जमाकर भारतीय सीनियर टीम के लिए दावेदारी पेश की।राघवी बिष्ट ने वनडे में पहले मैच में 82, दूसरे में 70 और तीसरे में 53 रन बनाकर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।