आस्ट्रेलिया के खिलाफ बोला टिहरी की राघवी बिष्ट का बल्ला भारतीय टीम को दिलाई शानदार जीत
By
cricketer Raghavi Bisht uttarakhand: राघवी बिष्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में खेली शानदार पारियां……
cricketer Raghavi Bisht uttarakhand: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको टिहरी जिले की राघवी बिष्ट से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुई तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी की राघवी बिष्ट का भारतीय टीम में चयन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाएंगी दमखम
Raghavi Bisht Tehri Garhwal
बता दें टिहरी जिले के चन्गोरा गांव की निवासी राघवी बिष्ट ने ऑस्ट्रेलिया में हुई तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए हैं। इससे पहले राघवी वर्ष 2022 की महिला अंडर-19 के एक दिवसीय टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़ने का कीर्तिमान भी रच चुकी है। इस बार राघवी की शानदार बैटिंग की मदद से टीम इंडिया की A टीम ने तीसरे मैच में पहले दो मैच हारने के बाद भी 171 रन से शानदार जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें- टिहरी की राघवी बिष्ट ने की ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी उत्तराखंड ने चंडीगढ़ को हराया 9 विकेट से
Raghavi Bisht Indian cricketer दरअसल राघवी बिष्ट भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की बहुत बड़ी फैन है जो हिटमैन की तरह ही लंबे छक्के लगाने में माहिर है। राघवी ने रोहित शर्मा को देखकर पुल शॉट मारना सीखा है जिसके चलते वह इस मामले में उन्हें अपना गुरु मानती हैं। राघवी बताती है कि जब वह अपनी इनिंग में छक्के नहीं मार पाती तो उन्हें ऐसा लगता है कि उन्होंने खराब बैटिंग की और ठीक से नहीं खेला। राघवी का सपना देश के लिए खेलना है। राघवी ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से जो तीन एक दिवसीय मैच खेले उन में राघवी ने 82 रन, 70 रन, 53 रनों की शानदार पारियां खेली है। बताते चलें राघवी का इस सीरीज में खेले गए तीन मैचों में कुल 205 रन का रिकॉर्ड दर्ज किया गया। जिनका एवरेज 68.33 और स्ट्राइक रेट 79. 15 का रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : कौन है राघवी बिष्ट जिसने महिला क्रिकेट टीम से खेली एतिहासिक पारी