हल्द्वानी के इंजीनियर नीरज पंत की दीवाली पर हत्या शव सड़क किनारे से हुआ बरामद…
नीरज ने राजकीय पालीटेक्निक कालेज कांडा से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में किया था डिप्लोमा, 2011 में पास आउट होने के बाद से बजाज कंपनी में थे कार्यरत:-
neeraj pant bajaj auto Ltd pantnagar बताते चलें सुनसान जगह होने के कारण यह सड़क रात में कम इस्तेमाल होती है। ऐसे में पुलिस ने एक महिला को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि नीरज के भाई हिमांशु ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। बताया गया है कि मृतक नीरज बजाज कंपनी में लाइन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। मृतक नीरज ने राजकीय पालीटेक्निक कालेज कांडा (बागेश्वर) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था, वह वर्ष 2011 में पासआउट होने के बाद से इसी कंपनी में कार्यरत थे। सहकर्मियों के मुताबिक मृतक नीरज सरल, सौम्य एवं हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। इस सूचना के बाद एसपी क्राइम मनोज कत्याल व सीओ बहादुर सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने बताया कि युवक की हत्या की गई है इसके साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें- LIU constable Tripan Negi उत्तराखंड: दिवाली से पहले गई जवान की जिंदगी दौड़ी शोक की लहर