Haridwar crime news today: हरिद्वार में प्रसाद विक्रेता की ह्त्या, मुंह व सिर पर पत्थरों से किए बुरी तरह वार ….
Haridwar crime news today: उत्तराखंड में लगातार हत्या, लूटपाट जैसे गम्भीर अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं जो लगातार देवभूमि की छवि को धूमिल कर रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर धर्मनगरी हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां पर एक व्यक्ति ने किसी विवाद के चलते प्रसाद विक्रेता की इंटरलॉकिंग टाइल से कई वार कर ह्त्या की घटना को अंजाम दिया है। जिसके चलते मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर बीते 24 घंटे में आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Almora news: दिवाली मनाने नोएडा से पहाड़ आ रहे युवक की सड़क हादसे में गई जिंदगी
haridwar murder case today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के मायापुर के टंकी नंबर 6 के निवासी महेश उर्फ कल्लू को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ह्त्या कर मौत के घाट उतारा गया जिसके चलते बीते बुधवार 30 अक्टूबर को महेश का शव ऋषिकुल क्षेत्र मे पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए पता लगाया की महेश प्रसाद विक्रेता था जिसके मुंह और सिर पर पत्थरों से बुरी तरह वार किए गए थे। इस घटना के बाद मृतक महेश का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं मृतक महेश की पत्नी ने कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद से पुलिस लगातार इस मामले के आरोपी को ढूंढने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच अब महेश की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी गंजू को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Haldwani news today: दिवाली के दिन दर्दनाक हादसे में चली गई माँ बेटे की जिंदगी….
haridwar news today बता दें कि पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी गंजू और महेश के बीच कुछ महीनों पहले पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते मृतक महेश के परिजनों ने गंजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिससे गंजू महेश से मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। इतना ही नहीं बल्कि महेश और उसके परिजन लगातार गंजू की दुकान के पास जाकर उसे ताने मारते थे जिससे नाराज होकर गंजू ने महेश की हत्या करने का मन बना लिया और घटना के दिन गंजू ने महेश के सिर पर इंटरलॉकिंग टाइल्स से कई वार किए थे जिससे उसकी मौत हो गई थी और हत्या के बाद से आरोपी गंजू (राजू) मौके पर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी गंजू उर्फ राजू का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है और उनके खिलाफ हत्या समेत अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।