Connect with us
Uttarakhand forest guard RECRUITMENT bharti online form fill from 24 august.

UTTARAKHAND GOVT JOBS

उत्‍तराखंड फारेस्ट गार्ड के 894 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द करे आवेदन

UTTARAKHAND FOREST GUARD BHARTI: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फारेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति की जारी, 24 अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया..

वर्तमान वर्ष 2021 बीते कई सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरे अवसर लेकर आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश पर आए दिन न‌ई-न‌ई भर्तियों की विज्ञप्ति उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तथा लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की जा रही है। इसी कड़ी में अब उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएस‌एस‌एससी) ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती (UTTARAKHAND FOREST GUARD BHARTI) की विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसमें बताया गया है कि भर्ती प्रक्रिया आगामी 24 अगस्त से शुरू होगी और इसी दिन से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवदेन भी कर सकेंगे‌। परीक्षा के लिए सात अक्तूबर तक आवेदन होंगे जबकि नौ अक्तूबर तक अभ्यर्थी शुल्क जमा करा सकेंगे। इस संबंध में आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि इस भर्ती के लिए आवेदकों को सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके लिए कॉमन सर्विस सेंटरों को भी आवेदन के लिए अधिकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन क्षेत्राधिकारी के रिक्त पदों पर निकाली भर्ती जल्द करें आवेदन

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूकेएस‌एस‌एससी ने फारेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती की विज्ञप्ति में जहां आयोग ने दिसंबर में लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रस्तावित की है वहीं सात अक्टूबर तक अभ्यर्थी इसके लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती में लंबाई व सीने की माप के मानक भी हैं तथा इसके साथ ही चार घंटे में पुरुष उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की पैदल चाल/दौड़ पूरी करनी होगी जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 किलोमीटर का मानक तय किया गया है। वहीं दूसरी ओर आयोग ने बीते 27 जुलाई से 29 जुलाई के बीच देहरादून और तीन व चार अगस्त को हल्द्वानी में आयोजित हुई फॉरेस्ट गार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में 434 पदों पर निकाली भर्ती जल्द करें आवेदन

More in UTTARAKHAND GOVT JOBS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!