Uttarakhand Gangotri Badrinath Highway: उत्तराखंड में 2 दिन से हो रही है बारिश के कारण गंगोत्री बद्रीनाथ हाईवे हुआ बंद
उत्तराखंड में बारिश ने दस्तक देते ही तबाही मचाना शुरू कर दिया है। कहीं नदी नाले उफान पर है तो कहीं पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन से सड़क यातायात बाधित हो रहा है। बारिश के कारण जहां मैदानी इलाकों को गर्मी से राहत मिली है वही यह बारिश पहाड़ी क्षेत्रों में मुसीबत का कारण बन रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में 2 दिन से हो रही बारिश के कारण तीन दर्जन से अधिक मार्ग अवरुद्ध हो गए है। बता दे कि अवरूद्ध मार्गो मे बदरीनाथ तथा गंगोत्री हाईवे भी शामिल हैं।सिरोहबगड़ के पास पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है।इस कारण बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री भी घंटों तक यातायात मे फंसे रहे।वही इसके साथ ही उत्तराखंड के अन्य कई ज़िलों में सड़कें और रास्ते प्रभावित हो गए है।बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में दर्जनों सड़कें बंद होने की खबर भी सामने आ रही है।बद्री केदार यात्रा के अवरुद्ध हो जाने के चलते कई वाहन तथा यात्री दोनों तरफ फंसे रहे।(Uttarakhand Gangotri Badrinath Highway)
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: पहाड़ में मंदिर जा रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही मौत
इस मार्ग पर आवाजाही रोकने के बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग बताते हुए प्रशासन ने खांकरा-छांतीखाल-श्रीनगर वाले रूट से लोगों को निकाला। पिछले दो दिनों से रुक रुककर हो रही इस बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे बार बार बंद हो रहा है।लामबगड़ तथा पागल नाला के पास अवरोध के चलते दो दिनों में यह हाईवे तीन से ज़्यादा बार बंद हो गया है।वही कुमाऊँ-मंडल के नैनीताल ज़िले में भी दो दिनों से हो रही बारिश का असर रास्तों पर देखने को मिल रहा है। ज़िले की कम से कम 5 प्रमुख सड़कें बंद हो गई है।गर्जिया-बेतालघाट सड़क बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं।