Uttarakhand : युवा ग्राम प्रधान नेहा नेगी ने सुरु की अनूठी पहल ग्राम पंचायत(Gram Panchayat) में जनता के बीच हुई अब काफी लोकप्रिय, गरीब परिवार की बेटियों को दिया बड़ा तोहफा
अगर एक जनप्रतिनिधि समाज सेवा के भाव से आम जनता का प्रतिनिधित्व करता है, तो वह लोगो के बीच अपनी एक विशेष छवि तो रखता ही है साथ में इससे शासन व्यवस्था प्रणाली भी दुरस्त रहती है ऐसी ही एक जनप्रतिनिधि उत्तराखंड(Uttarakhand) के पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत सिरस्वाडी गांव से हैं जो अपनी अनूठी पहल से काफी लोकप्रिय हो गयी है साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी मिसाल बन गयीं है। जी हा हम बात कर रहे है सिरस्वाडी गांव की युवा ग्राम प्रधान नेहा नेगी की जिन्होंने अपनी ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) के सभी गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए प्रति परिवार 5000/ रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ पचास किलोग्राम चावल और पचास किलोग्राम आटा देने की घोषणा की है। नेहा नेगी कहती हैं जब तक वे ग्राम प्रधान हैं, तब तक वे इस व्यवस्था को हर हालत में जारी रखेंगी।
यह भी पढ़े- उत्तराखण्ड: पहाड़ में नगर पालिकाध्यक्ष कमला ने शुरु की लाॅकडाउन में घर बैठे पैसा कमाओ योजना
बहुत कम जनप्रतिनिधि ऐसे होते है जो गरीब वर्ग के बारे सोचते है , लेकिन युवा ग्राम प्रधान नेहा नेगी की इस पहल से ग्राम पंचायत में रहने वाले गरीब परिवारों में खुशीयों का माहौल बना हुआ है और उन्हें उम्मीद है आने वाले समय में उनके लिए और अच्छे कार्य होंगे। इसके लिए नेहा नेगी ने खुद भी आश्वाशन देते हुए कहा है की जब तक वे ग्राम प्रधान के पद पर पदासीन हैं, तब तक वे इस व्यवस्था को हर हालत में जारी रखेंगी। इससे पहले भी ग्राम प्रधान नेहा नेगी ने आर टी आई कार्यकर्ता श्री मंगत सिंह रमोला को बताया कि इस गाँव में सन 2016 से 2017 में जो शौचालय निर्माण किये गये उनका पैसा आजतक किसी भी को नही मिल पाया है।और जब इसके बारे में ब्लाक अधिकारियो साथ ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा की यह पैसा मिलना असम्भव है साथ ही अब ये स्कीम बंद हो गई है।
यह भी पढ़े- उत्तराखण्ड : विदेश की अच्छीखासी नौकरी छोड़ पहाड़ में चलाया स्वरोजगार.. अब बढ़ी बाजार में डिमांड