Haridwar Marriage News: शादी के बीच दुल्हन की नाबालिग बहन प्रेमी संग फरार, नकदी जेवरात भी गायब, क्षेत्र में मचा हड़कंप…..
Haridwar Marriage News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां पर शादी समारोह के दौरान दुल्हन की नाबालिक बहन अपने प्रेमी के साथ गहने व नगदी लेकर फरार हो गई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वही नाबालिक किशोरी के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए गांव के ही एक युवक पर अपनी बेटी को भगाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा मामले की पूछताछ जारी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में एक युवती की शादी समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके चलते सभी लोग शादी की तैयारी व बारात स्वागत की तैयारी मे व्यस्त थे। इस दौरान शादी की सभी रस्मे संपन्न हो चुकी थी जिसके पश्चात बीती शनिवार की शाम दुल्हन की विदाई हुई तो परिजनों ने इधर-उधर देखा तो उन्हें अपनी छोटी बेटी कहीं नजर नहीं आई। इसके बाद उन्होंने काफी देर उसे इधर-उधर ढूँढा लेकिन उसका कुछ पता नही चला। इसी बीच परिजनों की नजर घर पर रखे जेवरात और नगदी पर पड़ी तो वो भी गायब थे जिसके कारण उन्हें संदेह हुआ कि उनकी बेटी गहने लेकर कहीं भाग गई है। तभी किशोरी के पिता ने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी तथा गांव के ही रहने वाले एक युवक पर अपनी बेटी को भगाने का गंभीर आरोप लगाया । तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किशोरी अपने प्रेमी के साथ भागी है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हडकप मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर लोग तरह तरह की बाते बनाने लगे है।