Jaunsar marriage news today: जौनसार बावर क्षेत्र की अनोखी शादी, एक साथ 5 भाइयों की हुई शादी..
Jaunsar marriage news today:उत्तराखंड मे भोटिया, थारू, जौनसारी इन तमाम प्रकार की जनजातियों के लोग निवास करते हैं जिनकी संस्कृति खान एक दूजे से भिन्न होती है जो अक्सर लोगों को अपनी और बेहद आकर्षित करती है। ऐसी ही कुछ संयुक्त परिवार की परंपरा और पुराने रीति रिवाज की परंपरा आज भी जौनसार बावर मे कायम है । खासतौर पर विवाह की परंपरा ऐसा कहा जाता है कि यहाँ पर दुल्हन का दूल्हे के घर पर बारात लेकर आने की परंपरा खास है। मगर क्षेत्र में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब एक ही संयुक्त परिवार के पांच युवकों का विवाह एक साथ हुआ है । इतना ही नहीं बल्कि ये अनोखी शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है।
यह भी पढ़ें- शादी से पहले दुल्हन हुई लापता, दूल्हे को मैसेज कर लिखा अब अगले जन्म में होगी मुलाकात
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: पहाड़ में हुई अनोखी शादी दूल्हा दुल्हन ने पुलिस की निगरानी में लिए सात फेरे
dehradun marriage news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के जौनसार बावर क्षेत्र के पंजिया गांव के एक परिवार में दो भाइयों के पांच पुत्रों की शादी जौनसारी रीति रिवाज से संपन्न हुई। इतना ही नहीं बल्कि शादी के बाद गांव में लोग परंपरा का निर्वहन करते हुए रईणी भोज का आयोजन भी एक साथ किया गया । दरअसल ये शादी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर फुनकू दास के 58 सदस्यों वाले परिवार में हुई है जहाँ पर एक साथ 5 दुल्हने घर आई है जिन्हे देख कर सब हैरान हो गए। बताते चले कालसी तहसील के पंजिया गांव के निवासी कलम सिंह पांच भाइयों में सबसे बड़े हैं जिनके पुत्र गंभीर की शादी शीतल तथा गजेंद्र की शादी इशिका और गोविंदा की शादी निशा के साथ हुई। जबकि उनके छोटे भाई देशराज के पुत्र राहुल की शादी रूही और मुकुल की शादी शीतल के साथ हुई। जानकारी देते चलें कलम सिंह एक किसान है जिनके तीनों बेटे प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है जबकि दूसरे भाई के दोनों बेटे सेना में तैनात हैं। आपको जानकारी देते चलें जौनसार बावर अपनी अनोखी संस्कृति और विरासत के लिए जाना जाता है जहां पर जयेष्ठ पुत्र के विवाह समारोह को लोक परंपरा के हिसाब से बारिया की शादी करते हैं। यह अनोखी शादी आजकल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से रचाई शादी अपनाया सनातन