Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand: singer Harish Singh Bhandari and Anisha ranghar new garhwali song saila released

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

पहाड़ी गैलरी

उत्तराखंड : गायक हरीश भंडारी और गायिका अनिशा रांगड का बेहद खूबसूरत गीत हुआ रिलीज…

Harish Bhandari Singer: युवा गायिका अनिशा रांगड और गायक हरीश सिंह भंडारी की जुगलबंदी से आया बेहद खूबसूरत गढ़वाली गीत 

Harish Bhandari Singer: उत्तराखंड संगीत जगत ऐसा क्षेत्र है जिसने यहां की लोक संस्कृति और लोक परंपराओं को देश-विदेश तक पहुंचाने का काम किया है। जिसमें उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही उभरते हुए गायक गायिकाओं का भी पूरा योगदान है। आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे उभरते हुए गायक से रूबरू कराने जा रहे हैं जो होटल इंडस्ट्री में काम करते हैं लेकिन उनका दिल हमेशा पहाड़ की वीडियो में ही रहता है। जी हां हम बात कर रहे हैं टिहरी गढ़वाल के खास पट्टी सॅदण कोट गांव निवासी हरीश सिंह भंडारी की जिन्हें गायिकी में बहुत रुचि है और अब तक उनके दो गीत भी रिलीज हो चुके हैं।
यह भी पढ़िए: अनिशा रांगड़ और केशर पंवार की जोड़ी लाई है बेहद खूबसूरत गीत, जो दिल छू जाए

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में युवा गायक हरीश बताते हैं कि जब वे 4 साल के थे तब से वे अपने ननिहाल में रहता हैं । उनके नाना ने ही उन्हें पाल पोसकर बड़ा किया। वे कहते हैं जब वे महज 10 ,12 साल के थे तब से गाना गाने का बड़ा शौक था। उनकी आवाज को लोग बेहद पसंद करते थे। लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बहुत तंग थी और अभी भी है लेकिन तब के टाइम पर 50000 रुपए लगते थे मेंबरशिप के गाने – गाने के लिए आठ गानों का एक कैसेट होती थी लेकिन 50000 मेरे लिए पहाड़ जैसा था जिस कारण में कभी गाना गा नहीं सका और 12 साल का था तब से मैं होटल लाइन में जॉब करता हूं अभी मेरे दोस्तों ने मुझे कहा कि तू एक दो गाना तो निकाल दे क्योंकि अभी यूट्यूब का जमाना है ज्यादा खर्चा नहीं आएगा तब जाकर मैंने दो गाने गए हैं।
यह भी पढ़िए: संजय भंडारी और अनिशा रांगड की जोड़ी लाई है धमाकेदार गीत हुलिया 6 नंबर पुलिया

जिसमें से एक स्वागत फिल्म में भारतीय स्टूडियो से गाया है। स्वागत फिल्म चैनल पर रिलीज हुआ है वहीं दूसरा यूके स्टूडियो से गाया है जो शिवाय म्यूजिक से रिलीज किया गया। आपको बता दें कि युवा गायिका अनीशा रांगड के साथ गाया गया यह गीत बेहद खूबसूरत है। हम तो यह कहते हैं कि पहाड़ के इन उभरते कलाकारों को जरूर सपोर्ट करना चाहिए ताकि देवभूमि को नए युवा हुनरमंद गायक मिल सके।
यह भी पढ़िए: पहाड़ की लोक संस्कृति पर बना गीत ‘रंगभंग’ हुआ हिट युवाओं से लेकर बुजुर्गों के बीच छा गया

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top