Heli Service in Uttarakhand: हल्द्वानी से पिथौरागढ़ चम्पावत एवं मुनस्यारी के लिए उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर, जिलाधिकारी ने जताई एक हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद…
Heli Service in Uttarakhand
कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। अब आपको हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए बसों तथा छोटे वाहनों में लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा बस कुछ ही घंटों में आप इन जगहों पर आसानी से पहुंच जाएंगे। जी हां क्योंकि उड़ान योजना के अंतर्गत पिथौरागढ़, मुनस्यारी तथा चंपावत को हेलीपैड सेवा से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि हेरिटेज एविएशन द्वारा एक सप्ताह के भीतर हल्द्वानी से पिथौरागढ़ ,मुनस्यारी तथा चंपावत के लिए नियमित हेली सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन से भी इसके लिए अनुमति मिल गई है। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह तथा हेरिटेज एविएशन के जीएम मनीष भंडारी द्वारा गौलापार स्थित हेलीपैड का निरीक्षण भी किया गया ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के बीच सप्ताह में 6 दिन हेली सेवा हुई शुरू जानिए किराया
बताते चलें कि हल्द्वानी से सात सीटर हेलीकॉप्टर का संचालन किया जाएगा। वही इन तीन जगहों के लिए रोजाना दिन में दो बार हल्द्वानी से हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे तथा उसी दिन वापसी भी करेंगे। हल्द्वानी हेलीपैड पर 2 पायलट तथा 4 इंजीनियर तैनात रहेंगे। एक सप्ताह में उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा एसडीएम हल्द्वानी और लोनिवि अधिकारियों को सभी आवश्यक सेवाएं तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। हल्द्वानी से इन तीनों जगहों के लिए हेलीपैड सेवा के शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस हेलीपैड सेवा के शुरू होने से इन तीनों जगहों से अस्पताल की सुविधा के लिए हल्द्वानी देरी से पहुंचने वाले मरीजों को भी सहूलियत होगी।
यह भी पढ़ें- GOOD NEWS:अल्मोड़ा से देहरादून पिथौरागढ़ का सफर होगा आसान, हेली सेवा ट्रायल रहा सफल