IMA Neeraj Singh Papola: मूल रूप से बागेश्वर जिले के नीरज सिंह पपोला कुमाऊँ रेजीमेंट में बने अफसर बड़ा देवभूमि उत्तराखंड का मान
सैन्य क्षेत्र में जाने के लिए उत्तराखंड के युवाओं में कितना जोश और जुनून है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शनिवार को देहरादून में आयोजित हुई आईएमए की पासिंग आउट परेड में 33 युवा कैडेट्स सिर्फ उत्तराखंड से ही है। इन्हीं जांबाज कैडेट्स मे से एक हैं राज्य के ऊधमसिंहनगर जिले के होनहार बेटे नीरज सिंह पपोला । जो आईएमए परीक्षा में फस्र्ट रैंक हासिल करके स्वर्ण पदक प्राप्त करके सेना में अफसर बने हैं। सेना में लेफ्टिनेंट बनकर नीरज ने अपने परिवार तथा राज्य का नाम गौरवान्वित किया है।(IMA NEERAJ SINGH PAPOLA)
यह भी पढ़िए:देहरादून – ग्राफिक एरा की शिवी माइक्रोसॉफ्ट में 50.17 लाख रुपए के पैकेज पर चयनित
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज सिंह पपोला मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के परगढ़ पापली के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार ऊधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर खटोल में रहता है। नीरज ने 12वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल से प्राप्त की है। बता दें कि नीरज ने एनडीए की परीक्षा अपने पहले प्रयास में दूसरी रैंक हासिल करके पास की थी। एनडीए की परीक्षा पास करने के पश्चात आईएमए देहरादून से लेफ्टिनेंट बनने के लिए प्रशिक्षण लिया। जिसके बाद शनिवार को आईएमए की परीक्षा में पहली रैंक हासिल करके गोल्ड मेडल प्राप्त करके कुमाऊं रेजीमेंट में अफसर बन गए है। बताते चलें कि नीरज के पिता गोविंद सिंह पपोला कुमाऊं रेजीमेंट में नायब सूबेदार के पद पर वेस्ट बंगाल मे तैनात है। वही माता खष्टी पपोला ग्रहणी है। तथा छोटी बहन गुंजन पपोला भीमताल से एग्रीकल्चर से बीएससी कर रही है। बेटे की इस उपलब्धि से परिवार मे खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड के हिमांशु पांडे ने CDS परीक्षा में देशभर में हासिल किया प्रथम स्थान बढ़ाया प्रदेश का मान