UTTARAKHAND JHANKI REPUBLIC DAY: राजपथ पर नजर आएगा मानसखंड, प्रसिद्ध जागेश्वर धाम, कार्बेट पार्क में विचरण करते वन्य जीवों के साथ बेडू पाकों की धुन में छलिया नृत्य करते नजर आएंगे कलाकार…
गणतंत्र दिवस परेड-2023 के लिए उत्तराखंड की झांकी का अंतिम चयन हो गया है। बता दें कि भारत सरकार मानस खंड पर आधारित इस झांकी को स्वीकृति प्रदान कर दी है। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस की झांकी के लिए 27 राज्यों ने अपने प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे थे, जिनमें से 16 राज्यों का ही अंतिम चयन हुआ है। अब अगर बात करें 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी की तो गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी के साथ कुमाऊं का पारंपरिक छोलिया नृत्य बेडू पाको की धुन के साथ दिखेगा।
(UTTARAKHAND JHANKI REPUBLIC DAY)
बता दें कि झांकी के अग्र व मध्य भाग में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरन, बारहसिंघा, घुरल, मोर के अलावा राज्य में पाए जाने वाली विभिन्न पक्षियां, पृष्ठ भाग में प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर समूह और देवदार के वृक्षों को दिखाया जाएगा। प्रसिद्ध लोक कला ऐपण काे भी झांकी के मॉडल में शामिल किया गया। कर्तव्य पथ पर इस बार उत्तराखंड की झांकी मानसखंड सब के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। उत्तराखंड की झांकी का निर्माण स्मार्ट ग्राफ आफ एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सीदेश्वर कानूगा द्वारा किया जा रहा है। अगर बात करें उत्तराखंड की झांकी के थीम सोंग की तो वो उत्तराखंड लोक संस्कृति पर ही आधारित बेडू पाको गीत पर होगा।
(UTTARAKHAND JHANKI REPUBLIC DAY)