Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Harish Dafouti and Manisha Rawal of Bageshwar will be seen on Rajpath, honored on republic day. Harish Dafouti Manisha Rawal Bageshwar

उत्तराखण्ड

बागेश्वर

उत्तराखण्ड: राजपथ पर नजर आएगी गुरू शिष्या की जोड़ी, सम्मानित किए जाएंगे हरीश और मनीषा

Harish Dafouti Manisha Rawal Bageshwar: गणतंत्र दिवस परेड पर राजपथ में प्रतिभाग करेंगे शिक्षक हरीश दफौटी और उनकी शिष्या मनीषा रावल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा सम्मानित….

वास्तव में यह बात शत प्रतिशत सत्य है कि किसी भी नौनिहाल की सफलता में जितना योगदान उसके माता पिता का होता है उससे कहीं अधिक योगदान उसको ज्ञान प्रदान कर भविष्य संवारने वाले शिक्षक का होता है। वैसे तो गुरु की महिमा का बखान करने की क्षमता हमारे शब्दों में नहीं है परन्तु इसे कबीरदास के इस दोहे से आसानी से समझा जा सकता है। ‘गुरू गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए।” वास्तव में कबीरदास ने इस अपने इस दोहे से न केवल गुरु की महिमा का वर्णन किया है बल्कि उन्हें भगवान से भी ऊंचा दर्जा देकर यह साबित कर दिया है कि एक सच्चा शिक्षक, विद्यार्थियों के लिए भगवान से भी बड़ा होता है। सच्चे शिक्षक की बात हों, और अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पहाड़ के नौनिहालों का भविष्य संवारने में जुटे हरीश दफौटी की बात ना हो ऐसा भी कहीं हों सकता है। जी हां.. बात हो रही है राष्ट्रीय कला उत्सव’माइण’में प्रथम पुरस्कार हासिल करने वाली मनीषा रावल और उनके मार्गदर्शक शिक्षक हरीश दफौटी की, जो आगामी गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने जा रहे हैं।
(Harish Dafouti Manisha Rawal Bageshwar)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में जीआईसी के एक शिक्षक ने किया ऐसा काम हो रही बेहद सराहना

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बागेश्वर जिले के लाहुरघाटी के एकमात्र राजकीय इंटर कॉलेज सलानी में कला शिक्षक डॉक्टर हरीश दफौटी और राष्ट्रीय कला उत्सव ‘माइण’में खेल खिलौना विधा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली कक्षा 9वीं की उनकी होनहार छात्रा मनीषा रावल एनसीईआरटी की ओर से गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करने के लिए दिल्ली बुलाया गया है। जिसके लिए हरीश और मनीषा आगामी 18 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बताया गया है कि 19 जनवरी को दोनों को दिल्ली पहुुंचना है। जहां वे तीन दिवसीय तैयारी शिविर में प्रतिभाग करेंगे।‌ इस दौरान मनीषा वहां स्थानीय खिलौने भी बनाएंगी, जिनका अवलोकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हरीश और मनीषा को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के बाद अन्य कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया है। इस दौरान 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मनीषा रावल और उनके शिक्षक हरीश दफौटी को सम्मानित भी किया जाएगा।
(Harish Dafouti Manisha Rawal Bageshwar)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दूरस्थ गांव की मनीषा ने बढ़ाया प्रदेश का मान, राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रथम स्थान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top