Uttarakhand fourth class vacancy 2024 : पशुपालन विभाग के 195 रिक्त पदों पर निकली भर्ती, आउटसोर्सिंग से होगी ज्वाइनिंग….
Uttarakhand fourth class vacancy 2024 : उत्तराखंड के सरकारी विभागों में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल पशुपालन विभाग के 195 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है । बता दें कि इसके तहत फोर्थ क्लाश (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी)के 195 पदों को भरा जाएगा। बताया गया है यह भर्ती प्रक्रिया आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से की जाएगी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता व कुछ अनिवार्य शर्तों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: युवा ध्यान दें, जल्द शुरू होगी पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया
Uttarakhand fourth class job इस संबंध में पशुपालन निदेशालय देहरादून की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उत्तराखंड पशुपालन विभाग में अंतर्गत गढ़वाल मंडल के जनपद रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, देहरादून के विभिन्न पशुचिकित्सालयों/संस्थाओं/ प्रक्षेत्रों तथा कुमाऊँ मण्डल के अन्तर्गत जनपद, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर के विभिन्न प्रक्षेत्रों में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 195 पदों पर कार्मिक आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से रखे जाने हैं। जिसके हेतु निर्धारित अर्हता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों का रोजगार प्रयाग पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है:-
० अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा पांचवी पास एवं पशुपालन के क्षेत्र में 03 माह का कार्य अनुभव होना चाहिए।
० अभ्यर्थी उत्तराखण्ड का स्थानीय / मूल निवासी होना चाहिए।
० अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
० अधिक जानकारी रोजगार प्रयाग पोर्टल की वेबसाइड www.ahd.uk.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखण्ड के युवा ध्यान दें सरकारी स्कूलों में जल्द होगी 749 शिक्षकों की भर्ती