बधाई: उधम सिंह नगर की कविता ने उत्तीर्ण की UKPSC परीक्षा, बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
Kavita Verma Assistant Professor : मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद की निवासी कविता वर्मा ने उत्तीर्ण की यूकेपीएससी परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई चयनित…
Kavita Verma Assistant Professor : उत्तराखंड की बेटियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहां की होनहार बेटियां अपने दृढ़ संकल्प तथा कड़ी मेहनत के जरिए प्रशासनिक सेवाओं समेत शिक्षा चिकित्सा कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन कर उच्च मुकाम हासिल कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर वे ना केवल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जगह बना रही है बल्कि आने वाली पीढियों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सफलता के झंडे गाड़े हो। आज हम आपको मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद की निवासी कविता वर्मा से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने यूकेपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की प्रीति पांडेय ने महिला सशक्तिकरण विषय पर हासिल की PhD की मानक उपाधि
UKPSC ASSISTANT PROFESSOR RESULT 2024
बता दें मूल रूप से पिथौरागढ जिले की रोडी पाली निवासी कविता वर्मा ने यूकेपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर जन्तु विज्ञान विषय मे असिस्टेंट प्रोफेसर का पद हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल कविता वर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पिथौरागढ़ के पारस पब्लिक स्कूल तथा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज रोडी पाली से पूर्ण की है जबकि उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा एल एस एम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ से पूर्ण की। कविता वर्मा वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के सिसौना कल्याणपुर के सितारगंज की निवासी है जिन्होंने CSIR, NET, UGC, JRF in life science, U set in life science मे विशेष उपलब्धियां हासिल की है और वर्तमान मे वह पीएचडी कर रही है तथा सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा गेस्ट फैकल्टी के पद पर कार्यरत हैं। बताते चलें कविता वर्मा के पति प्रवीन वर्मा प्राइवेट जॉब करते हैं। जबकि कविता के पिता शमशेर बहादुर बीएसएफ में कार्यरत है तथा कविता की माता लक्ष्मी देवी गृहणी है। कविता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता लक्ष्मी देवी तथा पिता शमशेर बहादुर समेत अपने पति, सास ,ससुर और समस्त गुरुजनों को दिया है। कविता वर्मा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की शिवानी नेगी बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बढ़ाया परिजनों का मान