कोटाबाग के पांडे गांव की रूचिका त्रिपाठी(Ruchika Tripathi) कौन बनेगा करोड़पति(KBC) में महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए आई नजर
उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाए हुए हैं। बात अगर देवभूमि की बेटियों ही करें तो भी यह सर्वविदित है कि देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। राज्य की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाकर कई बार उत्तराखण्ड को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो बीते सोमवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए नजर आई। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के नैनीताल जिले की रहने वाली रूचिका त्रिपाठी (Ruchika Tripathi) की, जिन्होंने बीते सोमवार को सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC)में न सिर्फ बड़ी बुद्धिमानी से अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब दिए बल्कि साढ़े बारह लाख रुपए भी जीतकर अपने माता-पिता के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड का मान भी बढ़ाया। रूचिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उनका कहना है कि जीती गई रकम से वह न सिर्फ अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करेंगी बल्कि अपने क्षेत्र के गरीब बच्चों को भी पढ़ाएगी।
यह भी पढ़ें- केबीसी में इस सवाल पर उलझी उत्तराखण्ड की शिवानी… जीते तीन लाख बीस हजार रुपये
कोरोना पोजिटिव होने के कारण रूचिका के पिता नहीं जा पाए शो में, रूचिका की बहन को भी केबीसी ने दी पांच लाख रूपए की स्कालरशिप:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लाक के पांडे गांव निवासी रूचिका त्रिपाठी ने कौन बनेगा करोड़पति में साढ़े बारह लाख रुपए जीते हैं। शो के होस्ट एवं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बातचीत में रूचिका ने बताया कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमफिल की डिग्री प्राप्त की है। वर्तमान में वीएचआई में एक रिसर्च आफिसर के तौर पर काम कर रही रूचिका त्रिपाठी के पिता जगत त्रिपाठी हालांकि कोरोना पोजिटिव पाए जाने के कारण वो में नहीं जा पाए। बता दें कि सोमवार को केबीसी में हाट सीट पर बैठने वाली रूचिका के पिता जगत सेना से सेवानिवृत्त हैं जबकि उनकी मां एक कुशल गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा त्रिवेणी हिल एकेडमी विद्यालय कोटाबाग से ही प्राप्त की तत्पश्चात वह अपने पिता के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गई। रूचिका के केबीसी में साढ़े बारह लाख रुपए जीतने से जहां उनका परिवार काफी खुश है वहीं उनके पिता के कोरोना पोजिटिव होने के कारण थोड़ा दुखी भी है। क्षेत्र में भी रूचिका की इस उपलब्धि से खुशी की लहर है। सबसे खास बात तो यह है कि रूचिका ने केबीसी से न केवल साढ़े बारह लाख रुपए जीते बल्कि केबीसी की तरह से उनकी बहन संचीता त्रिपाठी को पांच लाख रूपए की स्कालरशिप भी दी गयी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की बेटी को केबीसी में चयन के बाद बिग बी ने दिया गिफ्ट , बहुत जल्द होगा अब टीवी प्रसारण