उत्तराखण्ड का बेटा बना थल सेना में अफसर माता पिता ने कंधों पर लगाए सितारे, पहाड़ में खुशी की लहर
आईएमए देहरादून से जहाँ कुल 382 कैडेट पासआउट हुए हैं वहीं उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों के 33 युवा शनिवार को सेना में अफसर बन गए। इसी कड़ी में आता है उत्तराखंड के पिथौरागढ का सेठी परिवार जिनके लिए यह उनकी जिंदगी का बेहद खुशी का दिन था। बता दे की परिवार का बड़ा बेटा मुदित 14 दिन पहले ही नेवल एकेडमी बैंगलूरू से पासआउट हुआ था और शनिवार को छोटा बेटा कुमुद भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होकर थल सेना का अफसर बन गया। खुशी के इस मौके पर टिपिंग सेरेमनी के दौरान अफसर बेटों की मां कभी माथा चूम रही थी तो पिता छोटे की पीठ थप-थपा रहे थे। हरीश सेठी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां अंजू सेठी गृहणी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पहाड़ के तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त की है, और साथ ही नाते रिस्तेदारो से भी बधाई सन्देश का ताँता लगा हुआ है।
छोटा बेटा थल सेना में तो बड़ा बेटा नौसेना में बना अफसर : वर्ष 2015 में मुदित ने नेवल एकेडमी के लिए क्वालीफाई किया था तो कुमुद ने इसी साल में एनडीए में प्रवेश किया था। पिथौरागढ के कृष्णापुरी निवासी मुदित सेटी जिन्होंने भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर जिले के साथ साथ राज्य का नाम भी रोशन किया वहीं उनके छोटे भाई कुमुद भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होकर थल सेना का अफसर बने तो परिजनों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। पिता हरीश सेठी और उनकी मां अंजू सेठी को दोनों बेटों के पासिंग आउट परेड में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ, और वो खुद को बेहद किस्मत वाले मानते है की उन्हें ऐसे होनहार बेटे मिले। हरीश सेटी बताते हैं कि वे हमेशा से सपना देखते थे कि उनके दोनों बेटे अफसर बनें, और वो कहते है की दोनों ने अब मेरा सपना पूरा कर दिया है।