Tehri Garhwal news live : राइंका नौल बासर स्कूल से अजीबो गरीब मामला आया सामने, अचानक चीखने चिल्लाने लगी छात्राएं, कई छात्राओं की बिगड़ी तबीयत…..
Tehri Garhwal news live : उत्तराखंड के टिहरी जिले के राइंका नौल बासर के विद्यालय से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर स्कूल में प्रार्थना के बाद छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी जिसके चलते कई छात्राएं चीखने चिल्लाने लगी। छात्राओं को इस तरह चीखता चिल्लाता देख विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया वहीं शिक्षकों के डर के मारे हाथ पैर फूलने लगे। जिसकी सूचना उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दी तथा सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत विद्यालय परिसर में पहुंची जहां पर उन्होंने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें दवाइयां दी।
Tehri Garhwal news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 23 दिसंबर को टिहरी जिले के राइंका नौल बासर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां पर प्रार्थना के बाद अचानक से छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी और वो जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी जिसके कारण विद्यालय की अन्य छात्राएं भी डर गई और विद्यालय में अफरा तफरी मच गई । इस घटना को घटित होता देख विद्यालय में मौजूद शिक्षकों के भी पसीने छुटने लगे। तभी उन्होंने आनन – फानन मे इस घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल पहुंचकर छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और इसके साथ ही उन्हें जरूरी दवाइयां भी प्रदान की। इस दौरान डॉक्टर हुकुम सिंह गुनसोला ने बताया कि सिर्फ चार छात्राएं ही सामने आई है जिनका स्वास्थ्य खराब हुआ था इसके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह भी पढ़ें- Uttarakhand municipal election: आज BJP प्रत्याशियों के नाम की कर सकती है घोषणा……
tehri garhwal latest news today बताते चलें यह कोई पहला मामला नही है बल्कि इसके अलावा प्रदेश के कई सारे जिलों से भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें छात्राओं की तबीयत को इस प्रकार से बिगड़ता देखा जा चुका है। हालांकि इन घटनाओं को लेकर लोगों की अपनी अपनी राय है लेकिन बात अगर साइंस की कि जाए तो इसे मास हिस्टीरिया कहा जाता है । जो उन महिलाओं को आती है जो कम पढ़ी लिखी हो या फिर अपने मन में लंबे समय से किसी बात को दबाये हो। मास हिस्टीरिया के लक्षणों की पहचान पेट दर्द, बालों को नोंचना, चीखना चिल्लान, चिल्लाते हुए भागना दौड़ना, अनरेस्ट, बेहोश होकर अकड़ जाना, उदासी, भूख लगना, कम नींद आना आदि से की जाती है ।