Uttarakhand roadways latest news: दिवाली पर उत्तराखंड रोडवेज ने बंपर कमाई कर तोड़ डाले अब तक के सभी रिकॉर्ड, पहली बार की 2.87 करोड़ की कमाई…
इस बार की दीपावली, उत्तराखण्ड परिवहन निगम के लिए बेहद खास रही। जी हां.. इस बार दिवाली के अवसर पर उत्तराखंड रोडवेज ने रिकॉर्ड तोड कमाई की है। दिवाली पर उत्तराखंड रोडवेज ने पहली बार 2.87 करोड़ की कमाई कर न केवल नया कीर्तिमान बनाया बल्कि उसकी यह कमाई वर्ष 2003 में उत्तराखण्ड रोडवेज के गठन के बाद से किसी त्योहार में की गई आय में सर्वाधिक रही। इस तरह उत्तराखण्ड रोडवेज ने अपने पिछली दिवाली के रिकार्ड 2.50 करोड़ रुपये की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया। सबसे खास बात तो यह है कि केवल धनतेरस के दिन ही उत्तराखंड रोडवेज पर रूपयों की इतनी बरसात हुई कि उसने एक दिन में रोडवेज की अब तक सर्वाधिक कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
(Uttarakhand roadways latest news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अल्मोड़ा की आकृति का आईआईटी मद्रास में हुआ चयन, परिजनों में खुशी की लहर…
इस संबंध में उत्तराखंड रोडवेज के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने इस कीर्तिमान को सभी कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम बताया। इसके लिए उन्होंने न केवल सभी कर्मचारियों को बधाई दी बल्कि यह भी कहा कि यदि सभी कार्मिक इसी तरह कड़ी मेहनत से काम करेंगे तो रोडवेज को कभी भी आर्थिक नुकसान का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में बसों में भीड़भाड़ है। जिसके चलते उत्तराखण्ड रोडवेज ने भीड़ वाले मार्गों पर अधिक बसों का संचालन करने का निर्णय लिया। दिल्ली वाले रूटों पर बसों के फेरों को बढ़ाया गया। इसी का परिणाम है कि दिवाली पर उत्तराखंड रोडवेज की कमाई में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई।
(Uttarakhand roadways latest news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज की रक्षाबंधन पर चांदी चांदी, दिवाली जैसी बंपर कमाई कर तोड़े सारे रिकॉर्ड