Sult almora bus accident news : अल्मोड़ा मे गहरी खाई में गिरी बस, कई लोगों के मरने की आशंका , रेस्क्यू अभियान लगातार जारी….
Sult almora bus accident news : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इन दर्दनाक हादसों के चलते प्रदेश में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जो वाकई मे भयावह साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर आज सोमवार को अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पर 40 से अधिक यात्रियों को ले जा रही बस गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमें अधिकांश लोगों के मरने की सूचना प्राप्त हो रही है। बताया जा रहा है कि अभी तक 15 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। मृतकों की संख्या में और भी अधिक बढ़ोतरी होने की आंशका जताई जा रही है।
marchula almora bus accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बस करीब 40 से अधिक यात्रियों को पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा के किनाथ से नैनीताल जिले के रामनगर की ओर जा रही थी। बताया गया है जैसे ही बस अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के मार्चुला के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सारड बैंड के पास गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कुछ यात्री खुद बस से बाहर निकल आए जबकि कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए थे। घायल लोगों ने इसकी जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस,राहत एवं बचाव कार्य समेत SDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाने का कार्य लगातार जारी है। इस हादसे में करीब 25 लोगों की मौत होने की आंशका जताई जा रही है। उधर हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट करने के दिशा-निर्देश भी प्रशासन को दिए हैं।