Ramnagar HIV positive news: उत्तराखंड में एक किशोरी ने 19 लोगों को किया एचआईवी संक्रमित, कई लोगों की पत्नियों भी हुई पॉजिटिव….
Ramnagar HIV positive news: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक नाबालिग एचआईवी संक्रमित किशोरी ने 17 माह में करीब 20 युवकों को एचआईवी पॉजिटिव कर दिया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि किशोरी नशे की आदी है जिसने रुपए का इंतजाम करने के लिए कई युवकों से संबंध बनाएं जिसमें शादीशुदा युवक भी शामिल है जिनकी पत्नियां भी एचआईवी की चपेट में आई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अजब गजब मामला, दो लाख रुपए लेकर छूमंतर हुई पत्नी, बच्चों को भी ले गई साथ
Ramnagar Nainital news today बता दें नैनीताल जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आना है जिससे पूरे क्षेत्र हड़कंप मच गया है। दरअसल रामनगर के गूलरघट्टी इलाके मे एक एचआईवी संक्रमित नाबालिग ने 17 महीनों में करीब 20 युवकों को एचआईवी संक्रमित कर दिया है। शरीर सुस्त पड़ने पर जब सभी युवक अस्पताल पहुंचे तो उनकी जांच हुई जिसमें वो एचआईवी पॉजीटिव पाए गए। वहीं काउंसलर के सवालों के जवाब में केवल एक किशोरी का जिक्र सामने आया। बताया जा रहा है कि किशोरी 17 वर्षीय है जो गरीब मुस्लिम परिवार से तालुक रखती है और स्मैक की लती है जो रुपए के इंतजाम करने के लिए युवकों पर डोर डालती है। जब उसे रुपयों की जरूरत पड़ी तो उसने युवकों को अपने पास बुला लिया और काफी समय तक युवकों को इसका पता नहीं चला। किशोरी की कमजोरी का फायदा उठाकर वे उसके पास शारीरिक संबंध बनाने के लिए पहुंचते रहे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ की शादी में दूल्हे का बड़ा बवाल पूरे शासन-प्रशासन को हिला दिया
इतना ही नहीं बल्कि पूछताछ में पता चला कि कई शादीशुदा युवकों ने भी किशोरी से संबंध बनाए हैं जिसके चलते उनकी पत्नियां भी एचआईवी संक्रमित हो गई। बताते चले रामनगर के शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रामनगर में 17 माह में 45 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक 1 साल में 26 नए मरीज मिले जबकि अप्रैल से अक्टूबर तक 19 लोग एचआईवी संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 30 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल रही। इन्हीं 30 पुरुषों में से 20 युवक इस किशोरी से संक्रमित हुए हैं।