Nanakmatta bike accident today: उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज से नानकमत्ता की ओर जा रहे 18 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल…..
Nanakmatta bike accident today: उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे है जिसके चलते आए दिन लोग इन हादसों का शिकार हो रहे है जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति है जिसके चलते वाहन चालक अपने वाहन से नियंत्रण खोकर रोजाना दर्दनाक हादसों को न्योता देता है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से युवक के परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Sitarganj accident news today: सितारगंज भयावह सड़क हादसे में मां बेटे की चली गई जिंदगी
Nanakmatta road accident news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के गोठा गांव के निवासी 18 वर्षीय अविनाश साहनी पुत्र धर्मेंद्र साहनी बीते सोमवार को बाइक पर सवार होकर अपनी मौसी के घर नानकमत्ता की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक खटीमा हाईवे पर चीकाघाट के पास पहुंची तो खटीमा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने अविनाश की बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते अविनाश गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़े। इस घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक घायल अवस्था में अविनाश को छोड़कर मौके पर फरार हो गया। जैसे ही आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत अविनाश के परिजनों व पुलिस प्रशासन को इस मामले की सूचना दी।
यह भी पढ़ें- Bhimtal accident news today: भीमताल बहन के जन्मदिन पर चली गई भाई की जिंदगी
nanakmatta latest news today bike accident तभी घटना स्थल पर अविनाश के परिजन मौके पर पहुंचे जहाँ से उन्होंने मदद के लिए एंबुलेंस बुलवाई लेकिन सितारगंज व आसपास के अस्पतालों में एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। इतना ही नहीं बल्कि आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को टेंपो के जरिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक अविनाश कक्षा दसवीं का छात्र था जो सितारगंज के गुरु नानक स्कूल में अध्यनरत था। इतना ही नहीं बल्कि वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बताते चले अविनाश के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। अविनाश की मौत के बाद से उनके परिजन गहरे सदमे में है। पुलिस द्वारा अविनाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।