Sitarganj bike accident today: मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के रहने वाले थे मृतक, रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे खटीमा, तभी हो गया यह भयावह सड़क हादसा…
Sitarganj bike accident today उत्तराखंड में भयावह सड़क दुर्घटनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन देखने को मिलता होगा, जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दो-तीन सड़क हादसों की दुखद खबरें सुनने को ना मिलती हों। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक हृदयविदारक खबर आज राज्य के उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां सितारगंज में हुए बाइक हादसे में मां बेटे की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की खबर से जहां मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार मां-बेटे ट्रक की चपेट में आ गए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Sitarganj road accident today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के कमलुआ गांजा निवासी 18 वर्षीय अंकित पुत्र गोपाल सिंह डोलिया बाइक पर अपनी 45 साल की मां जानकी देवी को लेकर उधमसिंह जिले के खटीमा शहर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बाइक खटीमा सितारगंज हाईवे पर बमनपुरी के पास पहुंची तो सामने आ रहे कैंटर की उनकी बाइक से भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कैंटर की टक्कर से जहां बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं अंकित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां जानकी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल जानकी को तत्काल सीएचसी सितारगंज भिजवाया, जहां उपचार के दौरान जानकी देवी ने भी दम तोड दिया। बताया गया है कि हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक वाहन को दुर्घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से रफूचक्कर हो गया है। पुलिस विभाग की टीम फरार कैंटर चालक की तलाश में जुट गई है। आपको बता दें कि अंकित बीकॉम का छात्र था उसके पता सिडकुल रुद्रपुर में कार्यरत हैं।