2025 best marriage date astrology uttarakhand: 16 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे हैं विवाह के शुभ मुहूर्त, इस बार 105 दिन घरों में गूंजेंगी शादी की शहनाइयां…..
2025 best marriage date astrology uttarakhand: उत्तराखंड समेत देशभर मे नए साल की शुरुआत हो चुकी है इसके साथ ही उत्तराखंड में विवाह के शुभ मुहूर्त की तिथियां भी घोषित हो चुकी है जिसके चलते इस वर्ष 2025 में 105 दिन घरों में शादी की शहनाइयां गूंजने वाली है जिसके लिए 16 जनवरी से शुभ मुहूर्त की शुरुआत होने वाली है। विवाह के इन शुभ मुहूर्तों का निर्धारण हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य द्वारा किया गया है। बताते चले उत्तराखंड में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले उसका दिन तय किया जाता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सुर्ख़ियों में यह शादी, मासूम बच्चे बने VVIP बाराती अनूठी पहल ने जीता दिल
best wedding day date astrology 2025 uttarakhand बता दें उत्तराखंड समेत देशभर में नए साल का आगाज हो चुका है इसके साथ ही छुट्टियों के कैलेंडर भी जारी हो चुके हैं। इसके अलावा इस वर्ष यानी 2025 में 105 दिन घरों में शादी की शहनाइयां गूंजती हुई सुनाई देने वाली है। जी हां दरअसल आचार्य विकास जोशी व रमेश सेमवाल ने बताया कि सनातन धर्म में हमेशा शुभ मुहूर्त देखकर ही विवाह जैसे महत्वपूर्ण कार्य करने के विधान है। जिसके तहत आगामी 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में गोचर करने और उत्तरायण होने के बाद विवाह लग्न संबंधी शुभ कार्य शुरू होंगे और इसके बाद पूरे साल 105 दिन विवाह के शुभ दिन रहेंगे। आचार्य विकास जोशी ने बताया कि जनवरी में 8 दिन तथा फरवरी में 10,मार्च में 6, अप्रैल में 10, मई में 11, जून में 4, जुलाई में 8, अगस्त में 13, सितंबर में 9, अक्तूबर में 13, नवंबर में 14 और दिसंबर में सबसे कम 3 दिन ही शुभ मुहूर्त हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ की लड़कियों ने रखी शादी के लिए नई शर्त, लड़के हुए नेपाल भरोसे….