Munsiyari latest news : मुनस्यारी में भूस्खलन की चपेट में आए कलेक्ट्रेट कर्मचारी का शव हुआ बरामद, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल….
Munsiyari latest news: उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा लगातार बढ़ गया है। इतना ही नहीं बल्कि भूस्खलन के कारण पहाड़ियों से गिर रहा मलवा लोगों की जिंदगियों पर हावी हो रहा है। ऐसी ही कुछ खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां पर भूस्खलन की चपेट में आने से कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ सहायक की मौत हो गई जिसके बाद से उनके परिजन सदमे मे है।
यह भी पढ़ें- Almora latest news: अल्मोड़ा में तैनात शिक्षक 4 दिनों से लापता, तलाश जारी
Munsiyari Pithoragarh news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ जिले के देवलथल निवासी चंद्र मोहन पांडे बीते 8 सितंबर को अपने कुछ साथियों के साथ नंदा अष्टमी पर्व देखने के लिए मुनस्यारी के मल्ला जोहार क्षेत्र में स्थित मर्तोली गए थे। इसके पश्चात वह बीते दिन वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी इस दौरान ररगारी के पास पहाड़ी से अचानक भूस्खलन हो गया जिसकी चपेट में आने से चंद्र मोहन पांडे मलवे में दब गए। जिसकी सूचना आनन फानन मे उनके साथियों ने तहसील प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी मुनस्यारी श्रेष्ठ गुनसोला के नेतृत्व में प्रशासन की टीम एनडीआरएफ और आइटीबीपी स्थानीय लोगों को लेकर मौके पर पहुंची जहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन शाम तक भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया। रविवार को दिन भर चले रेस्क्यू के बाद मलबे के ढेर को हटाया गया तथा देर शाम को सर्च अभियान के दौरान गोरी नदी के पास उनका शव पड़ा मिला जिसकी पहचान चंद्र मोहन पांडे के तौर पर हुई बताया जा रहा है कि चंद्र मोहन पांडे पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। वहीं पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा भरकर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेज दिया था।
यह भी पढ़ें- Almora news today: अल्मोड़ा के कसाण बैंड गदेरे मे बहा युवक, सर्च अभियान जारी