Khatima fashion show Ritu Joshi: सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार (एम.एस.एम.ई.) द्वारा आयोजित पीएम विश्वकर्मा राज स्तरीय एवं व्यापार मेला का आयोजन…
Khatima fashion show Ritu Joshi कंजाबाग रोड स्थित तराई बीज निगम के मैदान में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें पारंपरिक कर्मकारो ने अपने उत्पाद स्टॉल सजाए साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ अंतिम दिन मॉडल रितु जोशी द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया। रितु ने मॉडलिंग में कई ब्यूटी पेजेंट जिसमें मिस पिथौरागढ 2018, मिस गढ़वाल फर्स्ट रनर अप 2019, मिस ग्लोरी ऑफ उत्तराखंड 2019, मिस नॉर्थ राइजिंग इंडिया 2019 जो कि नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट है, अपने नाम कर चुकी हैं। इसके साथ-साथ उत्तराखंड में भी काई मॉडलिंग और डांस के इवेंट का आयोजन कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Google map दे गया दगा, लोकेशन की जगह युवक पहुंचा खेतों में, मददगार कार लेकर हो गए फरार
Ritu Joshi model Khatima: उन्होंने बताया इस फैशन शो में 2023 के विजेता रह चुके हैं मिस्टर एंड मिस खटीमा प्रिंसी और साहिल के साथ-साथ अन्य मॉडल जिन में मानव, अमन, मोहम्मद कैश, दीया खत्री, निशा शामिल थे फैशन शो की थीम थी अपने उत्तराखंड की संस्कृति को प्रतिनिधित्व करना तो सभी मॉडल ने पहाड़ी पोशाक को पहनकर रैंप वॉक किया। इसके साथ-साथ रितु जोशी ने कार्यक्रम के सहायक एस सी कांडपाल, डीएस मर्तोलिया और लक्ष्मीकांत लोहनी जी का धन्यवाद दिया कि उन सभी ने हमें ये मंच प्रदान किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की सुनीता चंदेल बौड़ाई बनी मिसेज इंडिया पर्सनैलिटी क्वीन कुमाऊंनी वेशभूषा में दी लोकनृत्य की प्रस्तुति