Bhimtal lake news today: पिता की डांट से नाराज़ होकर किशोरी ने छोड़ा घर, भीमताल झील में लगा दी छलांग, पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन कर बचाई उसकी जान….
Bhimtal lake news today: सोशल मीडिया और प्रतिस्पर्धा के इस दौर ने लोगों खासतौर से बच्चों में सहनशीलता को बिल्कुल खत्म ही कर दिया है। एक समय वह भी था जब बच्चे बड़ों की डांट सुनते हुए बड़े होते थे और एक आज का समय है जब माता-पिता की छोटी सी डांट भी बच्चों किशोरावस्था में कदम रख रहे किशोर किशोरियों से बर्दाश्त नहीं हो रही है और वह बिना कुछ सोचे-समझे आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पिता की डांट से नाराज होकर एक किशोरी ने सिर्फ घर छोड़कर भाग गई बल्कि आनन-फानन में उसने भीमताल झील में भी छलांग लगा दी। वो तो गनीमत रही कि किशोरी की इस हरकत पर मौके से गुजर रहे भीमताल थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा की नजर पड़ गई। उनके दिशानिर्देशों पर भीमताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल रस्सी के सहारे किशोरी को झील से बाहर निकाला, जिससे किशोरी की जान बच गई अन्यथा एक दुखद घटना घटित हो सकती थी।
bhimtal nainital latest news today इस संबंध में भीमताल थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भीमताल थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम चेकिंग के लिए जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही वह पुलिस टीम तल्लीताल से पहले हल्द्वानी रोड की ओर जा रहे थे उसी दौरान उन्हें एक किशोरी झील में छलांग लगाते हुए दिखाई दी। जिस पर उन्होंने न केवल पुलिस टीम को बाद तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू करने के निर्देश दिए बल्कि वह खुद भी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल पर मौजूद रहे। पुलिस टीम ने रस्सी की सहायता से किशोरी को झील से बाहर सुरक्षित निकाला। इसके बाद थाने से एक महिला पुलिसकर्मी को मौके पर बुलाकर उस किशोरी को थाना भीमताल भिजवाया। उन्होंने बताया घटना से पहले युवती, भीमताल झील के किनारे लगे पेड़ पर चढ़ी थी और वहीं से उसने झील में छलांग लगा दी। पुलिस की पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसने पिता की डांट से नाराज होकर यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि युवती भीमताल की ही रहने वाली है, उसकी उम्र करीब 18 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने किशोरी की काउंसलिंग कराने के उपरांत उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जिसके लिए परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।