Haldwani youtuber news today :* हल्द्वानी की सड़कों पर अर्धनग्न अवस्था में यूट्यूबर को कालिख पोत कर नाचना पड़ा भारी, पहुँच गया सीधा हवालात…..
Haldwani youtuber news today: उत्तराखंड समेत देश भर में सोशल मीडिया का क्रेज लोगों के ऊपर कुछ इस कदर सवार है कि वो चन्द लाइक और व्यूज पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। फिर चाहे उन्हें लाइक पाने के लिए कुछ भी करना पड़े वो सारी मर्यादाएं तक पार करने को तैयार है । ऐसा ही कुछ मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रहा है जहां पर एक युटुबर चंद लाइक और व्यूज के लिए अर्धनग्न अवस्था में अपने शरीर पर कालिख पोत कर महिलाओं व बच्चों के बीच नाचता हुआ नजर आया जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Haldwani latest news today बता दें सोशल मीडिया का भूत लोगों पर कुछ इस कदर हावी है कि उसे उतार पाना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। ऐसा ही कुछ मामला बीते शनिवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के शनिबाजार में देखने को मिला है। जहां पर बरेली रोड के दुर्गा कॉलोनी के निवासी रवि गुप्ता अपने पूरे शरीर पर कालिख पोत कर चन्द लाइक और फॉलोवर्स के लिए अर्धनग्न अवस्था में भीड़ के बीच नाचने लगे। यह भी पढ़ें- Haldwani: मनचलों को सरेआम छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, लड़कियों ने जमकर कर दी धुनाई
इतना ही नही बल्कि वो महिलाओं को गुड़िया के बाल देते हुए भी नजर आए जिसे देखकर बच्चे डर रहे थे जबकि महिलाएं शर्म से अपना सिर छुपाने लगी। जिसका वीडियो पीछे खड़े एक युवक ने बनाकर पुलिस को भेज दिया। तभी इस बीच युवक की इस हरकत की सूचना पर बनभूलपूरा थानाअध्यक्ष नीरज भाकुनी चेकिंग के लिए उचित स्थान पर पहुंचे जहां पर यूट्यूबर के पुलिस को देखते ही होश उड़ गए। पुलिस ने युवक को पकड़कर सीधे हवालात में डाला जहां पर देर शाम को युवक पर चालानी कारवाई करते हुए भविष्य में इस तरह का कृत्य ना करने की सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।