Haldwani: मनचलों को सरेआम छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, लड़कियों ने जमकर कर दी धुनाई
By
Haldwani girls news today : हल्द्वानी में जूडो कराटे प्लेयर दो बहनों ने उनसे छेड़खानी करने वाले मनचले की जमकर की धुनाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल….
Haldwani girls news today : उत्तराखंड में महिलाओं के प्रति लगातार छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। महिला अपराध को रोकने के लिए पुलिस अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है लेकिन बावजूद इसके कुछ तुच्छ मानसिकता वाले लोगों की हरकतों में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। जिसके चलते आरोपी सारेआम राह चल रही लड़कियों से छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रहा है जहां पर सड़क से गुजर रही दो बहनों से मनचलों ने छेड़खानी की जिसका जवाब दोनों बहनों ने मनचलों की जमकर धुनाई कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में चरम पर अपराध, बाइक सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े महिलाओं से छीने चैन और कुंडल
Haldwani girls viral video बता दें बीते बुधवार की देर शाम नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित कोतवाली क्षेत्र की ठंडी सड़क पर कार सवार मनचलों ने दो बहनों के साथ छेड़छाड़ की जिसके चलते दोनों जूडो कराटे खिलाड़ी बहनों ने बहादुरी का परिचय देते हुए मनचलों पर जमकर लात घूंसे बरसाए। दरअसल ठंडी सड़क पर खिलाड़ी बहने अपनी एक दोस्त के संग जा रही थी तभी मनचलों ने उनसे छेड़छाड़ की कोशिश की जिसका करारा जवाब दोनों बहनों ने मनचलों की धुनाई कर दिया। इस दौरान सड़क पर मनचले की पिटाई देख लोगों की भीड़ जुट गई और हर कोई इन बेटियों के साहस और बहादुरी की तारीफ करने लगा। युवती वीडियो में कहती हुई सुनाई दे रही है कि और करेगा छेड़छाड़।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में बेटियों का राह चलना भी मुश्किल सरेआम परेशान करते मनचलों का विडियो वायरल
haldwani latest news today बताया जा रहा है कि युवती कराटे गर्ल है जो कराटे सीखने के लिए नैनीताल रोड पर जाती है जिन पर पिछले एक महीने से वापस लौटते समय कुछ मनचले उनका पीछा कर कमेंट बाजी करते थे। बुधवार को भी मनचले ने उन पर कमेंट किया जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा है। पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहनी का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिस पर किसी की भी तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर मिलने पर मनचलों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।