Haldwani traffic plan today diwali: हल्द्वानी मे आज बुधवार से लेकर 3 नवंबर तक रुट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले जरूर देख ले प्लान..
Haldwani traffic plan today diwali: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से आज बुधवार से लेकर आगामी 3 नवंबर तक दीपावली गोवर्धन पूजा, भाईदूज पर्व एवं वीकेंड के दौरान यात्रियों के अत्यधिक दबाव को देखते हुए नया यातायात व रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इसीलिए हल्द्वानी से नैनीताल ,भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों को नए यातायात प्लान का पालन करना होगा। अन्यथा यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- दीवाली में हल्द्वानी से पहाड़ के लिए केमू चलाएगा 50 अतिरिक्त बसें यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
ये रहेगा रूट haldwani traffic route divert plan:-
० बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे
० रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे। तथा यात्रा रूट पर वाहनों का दबाव अत्यधिक होने की दशा में नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मंदिर तिराहा से कमलुवागांजा होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे।
० कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
० पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स /हाइडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जायेंगे ।
यह भी पढ़ें- Uniform civil code: उत्तराखंड में बदल जाएंगे नियम कानून, जल्द लागू होगा UCC
haldwani route divert plan
० पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहन नारीमन तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा, हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
० रामनगर, बाजपुर से कालाढूंगी होकर पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से रूसी वन होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
० दीपावली, गोवर्धन पूजा,भाईदूज पर्व एवं वीकेंड के दौरान 30 अक्टूबर 2024 से 03 नवंबर 2024 तक यात्रा रूट में यातायात का दबाव होने पर भारी वाहनों का प्रवेश दिन में 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) के वाहन 4 बजे तक अपनी सेवाएँ पूर्ण कर लें। तत्पश्चात 4 बजे से 10 बजे तक आवश्यक सेवा वाले वाहनों का भी यात्रा रूट में आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
० काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर समय शाम 5 बजे से नैनीताल से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे व अल्मोड़ा, रानीखेत व कैचीधाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा से नम्बर वन बैंड ज्योलिकोट होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढंगी से अपने गन्तव्य को जायेंगे।