Uttarakhand weather News Today: प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश व बर्फबारी का दौर, क्रिसमस व न्यू ईयर से पहले बढ़ेगी ठण्ड…..
Uttarakhand weather News Today: उत्तराखंड में एक बार फिर से आज मंगलवार को मौसम करवट लेने वाला है जिसके चलते सीजन की तीसरी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। हालांकि प्रदेश के कई इलाकों में आज मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगा है जबकि राजधानी देहरादून समेत कई उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश की बूंदाबांदी समेत बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिल सकता है। गौर हो कि बीते सोमवार को राज्य के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का दौर देखने को मिला था जिससे पर्यटक खुशी से झूम उठे थे। वही क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले एक बार फिर से ठंड में इजाफा हुआ है।
Uttarakhand snowfall News weather alert Today बता दें प्रदेश मे मौसम विज्ञान की ओर से बीते सोमवार के लिए बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया था वही मौसम विज्ञान की यह भविष्यवाणी एक बार फिर से सही साबित हुई है जिसके चलते बीते सोमवार के दिन प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय व मैदानी इलाकों मे बादल छाए रहे तथा दिन के समय चमोली ,रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी,टिहरी ,देहरादून के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी व बारिश का दौर देखने को मिला जबकि कई क्षेत्रों में रात के समय बारिश की बूंदाबांदी देखने को मिली जिसने एक बार फिर से ठंड को बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं बल्कि क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में अत्यधिक सर्दी महसूस होने लगी है। इसके साथ ही पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक शीत लहर चल रही है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand snowfall news today: उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी….
वहीं आज मंगलवार को भी मौसम विज्ञान के पूर्व अनुमान अनुसार देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग चमोली,बागेश्वर ,पिथौरागढ़,अल्मोड़ा ,चंपावत, नैनीताल में हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। जबकि कई इलाकों में आज धीरे-धीरे बादल आसमान से छटने लगे हैं। बताते चले प्रदेश के कई पर्वतीय हिल स्टेशनों में बीते सोमवार के दिन जमकर बर्फबारी हुई जिसका लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में देहरादून के चकराता समेत अन्य स्थानों पर पहुंच रहे थे। यह सीजन की दूसरी बर्फबारी थी जिसने पर्यटकों के चेहरों पर मुस्कान लाई वही आज मंगलवार को भी बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है।