Dehradun car accident today: कालसी चकराता मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार हुई दुर्घटना का शिकार, LIC कर्मी की चली गई जिंदगी…..
Dehradun car accident today: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह चाहें जो कुछ भी हो लेकिन इन हादसो के कारण अभी तक कई सारी जिंदगियां तबाह हो चुकी है। अभी हाल ही के बीते दो-तीन दिनों में सड़क हादसों में तेजी से उछाल आया है जिसके चलते राज्य के प्रत्येक किसी ना किसी कोने से हादसे की खबरे सुनाई दे रही है । ऐसी ही कुछ खबर आज रविवार को राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर की गहरी खाई मे जा गिरी जिसके चलते कार चालक की मौत हो गई।
Chakrata kalsi vikasnagar road accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के विकासनगर के निवासी 55 वर्षीय मायाराम पंवार पुत्र परम सिंह पंवार आज रविवार की सुबह करीब 8 बजे अपनी पत्नी सुशीला पंवार के साथ निजी अल्टो कार में सवार होकर कालसी स्थित अपने गांव के कनबुआ मे शिलगुर विजट मंदिर के दर्शन और घर में चल रही पूजा में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी जैसे ही उनकी कार ककाडी खड्ड व कालसी चकराता मोटर मार्ग पर चामड चील के पास पहुँची तो अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने के दौरान कार का दरवाजा खुला जिसके कारण सुशीला देवी कार से छिटक कर बाहर झाड़ियों में फंस गई जिसके चलते वो गम्भीर रूप से घायल हुई । जबकि कार चालक मायाराम कार समेत गहरी खाई में जा गिरे जिसके चलते उनकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें- Haldwani accident today: हल्द्वानी ड्यूटी से लौट रहे वन दरोगा की सड़क हादसे में चली गई जिंदगी
dehradun road accident today बता दें कि जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस प्रशासन की टीम SDRf की टीम के साथ मौके पर घटना स्थल पहुंची जहां पर उन्होंने खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान महिला समेत कार चालक को खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया गया जहाँ से गम्भीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल विकासनगर पहुंचाया गया जहां पर महिला का उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस द्वारा पूरी घटना की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक कार चालक LIC कर्मी थे। इस हादसे के बाद से मृतक के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।