Champawat live news today: महिला ने सरयू नदी में छलांग लगाकर दी जान, परिजनों में पसरा मातम…
Champawat live news today: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन आत्महत्या जैसे अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला चंपावत जिले से सामने आ रहा है जहां पर अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने सरयू नदी में कूद मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इस घटना के बाद से महिला के परिजन सदमे में है। महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: दानकोट गांव में महिला ने गोशाला में फांसी लगाकर की आत्महत्या , क्षेत्र में फैली सनसनी
Champawat suicide case today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के नेत्र सलान गांव की निवासी 35 वर्षीय सरिता देवी पत्नी कैलाश सिंह ने बीते बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते सरयू नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जैसे ही इस घटना की जानकारी कुछ ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से महिला की खोजबीन शुरू की लेकिन उसका काफी देर तक कुछ पता नही चला। वहीं घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर सरयू नदी से महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। महिला ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।