Suicide Case In Uttarakhand: जसपुर में महिला ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी,मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, घटनास्थल पर मिला सुसाइड नोट भी
राज्य में महिला उत्पीडन एवं दहेज हत्या के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं। आज फिर राज्य के ऊधमसिंहनगर जिले से ऐसी ही एक दुखद खबर सामने आ रही है जहा एक महिला ने फांसी पर लटककर अपनी जान ले ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट (Suicide Case) भी मिला है जिसमे उसने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को बताया है। वही मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उधम सिंह नगरजिले के जसपुर क्षेत्र की है जहां सूरजपुर निवासी युवती अंजू कुमारी पत्नी शिवम कुमार ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा। वहीं अंजू की मौत की खबर सुनकर मायके पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए जिन्होंने अंजू के ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है बताया जा रहा है कि अंजू की 7 महीने पहले ही शादी हुई थी और वह गर्भवती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने अंजू के पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा ।जिसके आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।