Alaknanda river Srinagar news: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में अध्यनरत थे दोनों छात्र, बताए जा रहे चचेरे भाई….
Alaknanda river Srinagar news: जहां एक ओर जहां उत्तराखंड के साथ ही समूचे देश में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया जहां रहा है वहीं उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर से एक हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां अलकनंदा नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य छात्र को बमुश्किल बचा लिया गया है। मृतक दोनों भाई जहां हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र बताए जा रहे हैं। वहीं जिस छात्र को सकुशल बचाया गया है, वो गढ़वाल विश्वविद्यालय में ही बीफार्मा का छात्र बताया जा रहा है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Srinagar pauri garhwal news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में अध्यनरत चार छात्र बुधवार को श्रीनगर के चौरास क्षेत्र में अलकनंदा नदी में नहाने गए थे। बताया गया है कि इसी दौरान उनमें से तीन छात्र अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि इनमें से एक छात्र ने तो खुद को किसी तरह बचा लिया, परंतु बाकी दोनों छात्र नदी की गहराई में समां गए। उनके साथियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जिस पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन की टीमों ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों छात्रों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों छात्रों की सांसें थम चुकी थी। मृतक दोनों छात्र चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : ग्राम विकास अधिकारी ने उठाया आत्मघाती कदम , चली गई जिंदगी….