Uttarkashi news hindi : ग्राम्य विकास अधिकारी ने उठाया आत्मघाती कदम , चली गई जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम….
Uttarkashi news Hindi : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर 29 वर्षीय ग्राम्य विकास अधिकारी ने खुदखुशी कर ली है । इतना ही नहीं बल्कि खुदकुशी करने वाले युवक के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने खुद से यह गलत कदम उठाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक ने पिछले साल ही ग्राम विकास अधिकारी का पद ज्वाइन किया था।
यह भी पढ़े : Bageshwar news Today: बागेश्वर में कपकोट की महिला ने जीवन लीला की समाप्त…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की के मंगलौर के कुमराडा के निवासी 29 वर्षीय निशु कुमार पुत्र सुखपाल बीते वर्ष ही ग्राम्य विकास अधिकारी बने थे जो उत्तरकाशी जिले के मोरी खंड विकास कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इतना ही नही बल्कि उन्होंने रहने के लिए मोरी मे कमरा किराए पर लिया हुआ था। दरअसल बीते मंगलवार की सुबह निशु ने अपने कमरे के पंखे मे फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी जिसके चलते पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतारा । वहीं पुलिस द्वारा मृतक युवक के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने स्वयं की इच्छा से खुदकुशी की बात लिखी है। इतना ही नहीं बल्कि निशु ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनके मन में पिछले साल से खुदकुशी करने का ख्याल आ रहा था जिसका वह पहले भी दो बार प्रयास कर चुके थे। निशु ने अपने इस गलत कदम को उठाने से पहले अपने माता पिता से माफी मांगी है कि वो उनका ख्याल नहीं रख पाया और अब वह हमेशा के लिए जा रहा है जिसे उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है । वहीं मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे है । वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।