kashipur murder case today: जल संस्थान के कर्मचारी ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से की ह्त्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप …
kashipur murder case today: उत्तराखंड मे दिन प्रतिदिन ह्त्या लूटपाट जैसे अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो कहीं ना कहीं प्रदेश की छवि को लगातार धूमिल कर रहे हैं। ऐसी ही कुछ हृदय विदारक घटना की खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर जल संस्थान के रिटायर्ड कर्मचारी ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या की है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़िए:Champawat marriage Jeep accident: चम्पावत बारातियों की गाड़ी खाई में गिरी 2 की गई जिंदगी
kashipur murder crime news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल पूर्वी मे जल संस्थान से रिटायर्ड कर्मचारी भगवान दास, ओम प्रकाश के मकान के निचले हिस्से में अपनी 45 वर्षीय पत्नी सुनीता और अपने 20 वर्षीय बेटे सनी के साथ रहते है। जबकि उनकी बेटी शिवानी मुंबई में रहती है। दरअसल बीते बुधवार की शाम सुनीता घर पर अकेली थी ।तभी उनके पति भगवान दास बाइक से घर पर आए और उनके आते ही घर पर शोर शराबा होने लगा। शोर की आवाज सुनकर मकान मालिक के परिजन तुरंत भगवान दास के घर पर पहुंचे जहां पर उन्होंने देखा कि भगवान दास अपनी पत्नी सुनीता पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर रहे थे जिसके चलते सुनीता की मौत हो गई जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। इस दौरान लोगों ने भगवान दास को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए जिसकी जानकारी लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। वहीं मृतका के बेटे सनी ने पुलिस प्रशासन को तहरीर सौंपकर कारवाई करने की मांग की है। सुनीता के बेटे की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। मकान मालिक का कहना है कि भगवान दास एक पखवाड़े पहले अपने परिवार के साथ कटोराताल मोहल्ले में रहने आए थे। इस बीच उन्होंने उनका कभी भी झगड़ा नहीं सुना और ना ही कभी दोनो को झगड़ते देखा था। उनका कहना है कि भगवान दास बेहद शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि वह इस तरह का कदम उठाकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि भगवान दास की पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ मोहल्ला ओझान में रहती है जबकि सुनीता भगवान दास की दूसरी पत्नी थी।
जानकारी के मुताबिक करीब एक माह पहले भगवान दास की पहली पत्नी के बेटे की मौत हो गई थी जिसके कारण भगवानदास और सुनीता मोहल्ला ओझान गए थे जहाँ उनके साथ परिजनों ने मारपीट की थी उन्होंने इसकी तहरीर भी दी थी लेकिन मामले में केस दर्ज नहीं हुआ। वहीं सुनीता के बेटे सनी ने बताया कि उसके पिता रमेश चंद्र थे और पहले वो मुरादाबाद में रहते थे वर्ष 2017 में सनी के पिता रमेश चंद्र की बीमारी के कारण मौत हो गई थी इसके बाद उसकी मां सुनीता ने भगवान दास के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। लगभग 4 साल से वो काशीपुर में रह रहे हैं और 15 दिन पहले है वो कटोराताल क्षेत्र में किराए के मकान में रहने आए थे। नया मोहल्ला होने के कारण उनके परिवार का संबंध ज्यादा लोगों से नहीं था। सनी का कहना है कि उनका मानपुर रोड स्थित प्रभु विहार कॉलोनी में एक मकान का सौदा हुआ था जिसकी अगले महीने रजिस्ट्री कराई जानी थी। बताया जा रहा है कि वह मकान स्वयं की कमाई से ले रहे थे जिसमें भगवान दास का कोई हिस्सा नहीं था ऐसे में प्रॉपर्टी की खरीद को लेकर उनमें अनबन की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने भगवानदास को हिरासत में ले लिया है। वहीं उनसे पूछताछ जारी है।