Champawat marriage Jeep accident today : 200 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, दो लोगो की गई जिंदगी, परिजनो को लगा सदमा….
Champawat marriage Jeep accident today: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह चाहें जो कुछ भी हो लेकिन अभी तक इन हादसो मे कई लोगो की जाने जा चुकी है । ऐसी ही कुछ खबर आज सोमवार को चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर बारातियों की जीप गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमे दो लोगो की मौत हो गई। इस घटना के बाद से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं।
Champawat Jeep accident news today live(चंपावत बारात की गाड़ी खाई में गिरी)अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को चंपावत जिले के टनकपुर से लोहाघाट के सुनकुरी क्षेत्र की ओर बारातियो को लेकर जा रही जीप संख्या UK06 bj/2310 दोपहर करीब 3 बजे के आसपास पुलहिंडोला के बिल्दे धार पहुँचते ही अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके चलते दो लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन बाराती गंभीर रूप से घायल हुए है । जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन की टीम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी घायलों का खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया तथा स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं मृतको के शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । हादसा किस वजह से हुआ है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी पढ़ें- Didihat Pithoragarh car Accident: पिथौरागढ़ सड़क हादसे में चली गई छात्र समेत दो की जिंदगी