Haldwani roadways bus news: हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर अपने घरों के लिए जा रहे यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानियां, महंगा चुकाना पड़ रहा टैक्सियों का किराया..
Haldwani roadways bus news: उत्तराखंड में अक्सर त्योहारों के दौरान लोगों में बेहद उत्साह देखा जाता है जिसके चलते वे दीवाली जैसे विशेष पर्व को मनाने के लिए अपने घरों की ओर रुख करते है लेकिन इसी के साथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिवाली पर्व के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले यात्रियों को यात्रा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर हल्द्वानी जैसे शहरों से पर्वतीय इलाकों के लिए यात्रा कर रहे लोगों को वाहनों की कमी के कारण दिक्कतें हो रही हैं जिसके चलते उन्हें मजबूरन टैक्सियों से यात्रा करनी पड़ रही है जिसके किराए का उन्हें अधिक भुगतान करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- दीवाली पर हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें, 3 नवंबर तक रूट रहेगा डायवर्ट
haldwani taxi fare news बता दें प्रदेश में अक्सर त्योहारों के दौरान कई सारे यात्रियों को वाहन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी बीच दीपावली पर महानगरों से घरों की ओर लौट रहे पर्वतीय क्षेत्र में लोगों को रोडवेज की बदहाली की मार झेलने पड़ रही है। दरअसल नैनीताल जिले के हल्द्वानी से आगे पर्वतीय क्षेत्र में जाने के लिए बस नहीं मिलने पर लोगों को टैक्सियों का अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। हालांकि परिवहन निगम ने दिवाली के दौरान मैदानी मार्गों के लिए 25 अतिरिक्त बसे चलाई है वहीं पहाड़ के लिए एक भी बस नहीं बढ़ाने से लोग परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दीवाली में हल्द्वानी से पहाड़ के लिए केमू चलाएगा 50 अतिरिक्त बसें यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
बस नहीं होने से टैक्सी चालक वसूल रहे मनमाना किराया, 250 की जगह ले रहे 1000-1000 रूपए haldwani roadways bus route
बता दें कि महानगरों में रह रहे नौकरी पेशा लोगों कि पिछले दो दिनों से त्योहारों की छुट्टिया है। जिसके चलते वे बड़ी संख्या में घर वापसी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों के लिए रोडवेज की केवल चार बसे सुबह के समय जाती है इसके बाद पहाड़ी रूट पर कोई भी बस सेवा नहीं है। बस नहीं मिलने पर टैक्सी से पिथौरागढ़ जा रहे सुरेश डसीला ने बताया कि बस में 250 रुपए में पहुंच जाते हैं और अब बस नहीं होने पर उन्हें ₹1000 चुकाने पड़ रहे हैं। जबकि मैदानी रूटो के लिए 25 अतिरिक्त बसें लगने से यात्रियों को राहत मिली है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कुमाऊं वासियों के लिए खुशखबरी, दीवाली पर मुंबई से चलेगी स्पेशल ट्रेन
haldwani kemu bus news इतना ही नहीं बल्कि पर्वतीय मार्गों पर यात्रा कर रहे लोगों को कुमाऊँ मोटर ऑनर्स यूनियन की बस एक किफायती किराए की राहत दे रही है जिसके कारण केमू 150 बसों का संचालन कर रहा है। लेकिन केमू को कई मार्गों पर बस संचालन की अनुमति नहीं होने के साथ ही इनकी संख्या भी निर्धारित की गई है ऐसे में बसों की संख्या बढ़ाने की जरूरत होने के बाद भी नहीं बढ़ रही है जिसकी मार आम यात्रियों को झेलनी पड़ रही है।