Haldwani traffic route plan today : क्रिसमस पर्व को ध्यान में रखते हुए आगामी 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक हल्द्वानी का रूट डायवर्ट रहेगा डाइवर्ट…..
Haldwani traffic route plan today: उत्तराखंड मे आगामी पर्व क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है जिसके चलते विभिन्न राज्यों से लोग क्रिसमस मनाने के लिए सरोवर नगरी नैनीताल पहुंच सकते हैं ऐसे में वाहनों के अत्यधिक बढ़ते दबाव को देखते हुए क्रिसमस पर्व से पूर्व ही सभी तैयारियां कर ली गई है जिसके तहत आगामी 24 दिसंबर से आगामी 26 दिसंबर तक नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में वाहनों का रूट डायवर्ट प्लान तैयार कर लिया गया है । वहीं नया रूट प्लान जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Chakrata Snowfall 2024: उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में सीजन की दूसरी बर्फबारी
ये रहेगा रूट haldwani route divert today:-
० बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को तीनपानी तिराहा से डायवर्ट करके गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
० रामपुर रोड – रुद्रपुर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को रूद्रपुर दिनेशपुर मोड़ (पंतनगर तिराहा) से डायवर्ट करके नेशनल हाईवे 109 से लालकुआं होते हुए तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। अन्य वाहन गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand snowfall news today: उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी….
haldwani traffic divert today ० वहीं बाजपुर, रामनगर, कालाढुंगी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैचीधाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को कालाढुंगी (नैनीताल तिराहा) से डायवर्ट करके मंगोली होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
० जबकि कालाढुंगी रोड हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले इन वाहनों को ऊंचापुल तिराहा/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट करके पनचक्की तिराहा होते हुए कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
विशेष जानकारी – यात्रा रूट पर अत्यधिक दबाव होने के कारण वाहन चालक और पर्यटक अपने वाहनों को गोलापार, काठगोदाम क्षेत्र में पार्क कर शटल सेवा का उपयोग कर सकते है ।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather: उत्तराखंड मे फिर करवट लेगा मौसम, बारिश बर्फबारी की आंशका
० 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का आवागमन 12:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। बताते चलें यातायात दबाव को देखते हुए इन समयों में परिवर्तन किया जा सकता है।
*भवाली/भीमताल से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों के लिए प्लान*
० इन वाहनों को नारीमन तिराहा से डायवर्ट करके गोला बाईपास होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। जबकि कालाढुंगी रोड की ओर जाने वाले वाहन को कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा से डायवर्ट करके पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल होते हुए लालडॉट तिराहा से ऊंचापुल तिराहा की ओर भेजा जाएगा।
० नैनीताल शहर से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों को रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट करके रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी की ओर भेजा जाएगा।