Haldwani surgeon Dhirendra Bankoti : हल्द्वानी के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर धीरेंद्र बनकोटी के इकलौते बेटे हिमांशु की सड़क हादसे में चली गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा…
Haldwani surgeon Dhirendra Bankoti: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर महाकुंभ मेले में स्नान करने गए वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर धीरेंद्र बनकोटी के इकलौते बेटे हिमांशु बनकोटी की सड़क हादसे में जिंदगी चली गई। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय हिमांशु पुणे मे नौकरी करते थे जो बीते रविवार को महाकुंभ स्नान के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे लेकिन स्नान करने के बाद लौटते समय वह दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
himanshu Bankoti haldwani latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले व वर्तमान मे नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के छड़याल संगम विहार के निवासी वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर धीरेंद्र बनकोटी के इकलौते बेटे 26 वर्षीय हिमांशु बनकोटी की सड़क हादसे में जिंदगी चली गई । दरअसल हिमांशु बनकोटी महाराष्ट्र के पुणे में नौकरी करते थे जो बीते रविवार को अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। तभी बीते रविवार की शाम लौटते समय हिमांशु की बाइक भोपाल के सुल्तान नगर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें हिमांशु की जिंदगी चली गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी हिमांशु के परिजनों को मिली तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अपने बेटे को इस तरह मृत अवस्था में देखकर उनके परिजनों को गहरा सदमा लग गया। बताया जा रहा है कि हिमांशु की बहन डॉक्टर अंकिता एसटीएच मे तैनात है। हिमांशु की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। यह भी पढ़ें- Champawat marriage Jeep accident: चम्पावत बारातियों की गाड़ी खाई में गिरी 2 की गई जिंदगी