Ghananand comedian latest news : उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घन्ना भाई ( घनानंद) ने देहरादून के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस…..
Garhwali actor Ghananand comedian latest news: उत्तराखंड की लोक संस्कृति जगत से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर लम्बे समय से बीमारी से जूझ रहे मशहूर लोक हास्य कलाकार घन्ना भाई ( घनानंद) ने देहरादून के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है। अस्पताल प्रबंधन ने उनके निधन की पुष्टि की है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सुबह से ही उनको लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही थी परन्तु अभी-अभी उनकी देखरेख कर रहे चिकित्सकों द्वारा उनके निधन की पुष्टि कर दी गई है। उनके निधन से सांस्कृतिक धरोहर को एक बड़ा झटका लगा है। सबको अपने हास्य किरदार से हंसा कर लोटपोट कर देने वाले घन्ना भाई ने अंत मे दुनिया को छोड़कर सबको रुला दिया । आपको बता दें कि हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई की पत्नी इंदू देवी का निधन वर्ष 2021 में हो गया था। वह लम्बे समय से किडनी व ह्दयरोग से बीमार चल रही थी। जहां इलाज के दौरान उन्होंने इंद्रेश अस्पताल देहरादून में अंतिम सांस ली थी अब वहीं घन्ना भाई ने भी अंतिम सांस ली है।
Ghananand Ghanna bhai actor comedian death died health update अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई ने अंतिम सांस ली हैं। दरअसल घन्ना भाई का इन दिनों स्वास्थ्य खराब चल रहा था जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया था जहाँ पर वो बीते 5 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। वहीं आज उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उनकी मौत के बाद से आज हर किसी की आंखें नम है। आपको बता दे घन्ना भाई का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोडा गांव मे हुआ था जिनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिले से हुई थी। वहीं घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफ़र की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं और नाटकों से की थी जिसके बाद 1974 मे घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर कई कार्यक्रम दिए। वहीं कई गढ़वाली फिल्मों के साथ वह म्यूजिक एल्बमों में भी काम करते हुए नजर आए। उनका इस तरह दुनिया को छोड़ जाना कहीं ना कहीं सांस्कृतिक धरोहर के लिए एक बड़ा झटका है। यह भी पढ़ें- Ghananand uttarakhand actor: उत्तराखण्ड हास्य कलाकार घनानंद घन्ना भाई वेंटिलेटर में भर्ती