Jaunpur tehri garhwal news : जंगल में बकरी चराने गए दो भाइयों पर ततैयों ने किया हमला, एक की मौत दूसरे की हालत गम्भीर…..
Jaunpur tehri garhwal news: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदारों का आतंक तो लगातार बरकरार ही है लेकिन इसके साथ ही ततैयों के झुंड भी लोगों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार रहे है । जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां पर बकरी व गाय चराने के लिए जंगल मे गए दो भाइयों पर ततैयों के झुंड ने हमला किया जिसके चलते एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news today: बागेश्वर में ततैयों के हमले में महिला की चली गई जिंदगी
tehri garhwal news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के नैनबाग क्षेत्र के रियाट गांव के निवासी सुरजन सिंह अपनी पत्नी भामू देवी और अपने छोटे भाई राय सिंह के साथ बीते शनिवार की सुबह दूर जंगल में बकरियाँ व गाय चराने के लिए गए हुए थे। तभी अचानक से सुरजन सिंह पर ततैयों ने हमला कर दिया जिसे देखकर राय सिंह और उनकी भाभी झाड़ियों में छिप गई। हालांकि उन पर भी ततैयों ने हमला किया लेकिन भाभी पूरी तरह से सुरक्षित थी। रियाट गांव के जबर सिंह ने बताया की उनकी भाभी भामू देवी ने इस बात की सूचना करीब 12:30 बजे फोन पर उनको दी कि उनके ऊपर ततैयों ने हमला कर दिया है। ततैयों के हमले से भामू देवी के पति सुरजन सिंह और उनके देवर राय सिंह बेहोश हो गए थे।
Tataiya attack tehri garhwalयह भी पढ़ें- Tehri Garhwal pregnant women: टिहरी गढ़वाल में गर्भवती ने जंगल में दिया नवजात को जन्म
tehri garhwal latest news इस बात की सूचना मिलते ही सुरजन सिंह के भाई जबर सिंह ग्रामीणों के साथ जंगल में घटनास्थल पर पहुंचे । इस दौरान वह अपने दोनों भाइयों को ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन से मसूरी अस्पताल ले जाने लगे लेकिन करीब डेढ़ घंटे के बाद जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने 67 वर्षीय सुरजन सिंह को मृत घोषित कर दिया था जबकि राय सिंह का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार को फौरी के तौर पर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा