उत्तराखण्ड: क्रिकेट टूर्नामेंट खेल के आ रहे पांच युवको की गाड़ी गिरी गहरी खाई में……दर्दनाक मौत की आंशका
उत्तराखण्ड सड़क हादसों से इतनी बुरी तरह जकड़ चूका है की , शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जब सड़क हादसों की खबर ना आती है। हादसों से दहसत भरे इस माहौल में अभी राज्य के चमोली जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है जिसमे पांच लोगो की मौत हो गयी। बता दे की मौत की पुष्टि अभी तक सिर्फ एजेंसी एएनआई ने ही की है वही चमोली जिला प्रशासन ने अभी मौत की पुष्टि नहीं की है , फिलहाल इस बारे में तो पुलिस-प्रशासन और सेना की टीम जाँच पड़ताल कर रही है। प्राप्त जानकरी के अनुसार चमोली जिले के नीति घाटी के मलारी हाईवे पर काली मंदिर के पास बीती रात एक वाहन खाई में गिरने से पांच लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। सभी स्थानीय लोग बताए जा रहे हैं। दुर्घटना का पता सुबह चला। सूचना पर पुलिस-प्रशासन और सेना की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल घटना स्थल पर आईटीबीपी के जवानो के साथ ही पुलिस एसडीआरएफ के जवान भी बचाव कार्य में लगे हुए है।
अभी तक जिला प्रशासन ने नहीं की मौत की पुष्टि : अभी तक मिली खबर के अनुसार दुर्घटना बीती रात करीब साढ़े आठ बजे तब हुई जब एक कार नीति घाटी के मलारी हाईवे पर काली मंदिर के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। रात का समय होने की वजह से दुर्घटना का पता सुबह ही चला। बताया गया कि कार सवार युवक नीति घाटी के फरकिया गांव मे क्रिकेट टूनामेंट में शामिल होकर वापस आ रहे थे। सबसे बड़ी मीडिया एजेंसी एएनआई के अनुसार पांच लोगों के मारे जाने की खबर है लेकिन अभी तक फिलहाल जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस-प्रशासन और सेना की टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य अभी जारी है।